टाटानगर स्टेशन पर थ्री स्टार होटल की तर्ज पर रिटायरिंग रूम, ऐसे करा सकते बुकिंग Jamshedpur news

टाटानगर स्टेशन में थ्री स्टार होटलों की तर्ज पर बनाए गए पांच कमरों का निर्माण पूरा हो चुका है। इन कमरों की बुकिंग ऑनलाइन करा सकते हैं।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Fri, 20 Sep 2019 11:05 AM (IST) Updated:Fri, 20 Sep 2019 11:10 AM (IST)
टाटानगर स्टेशन पर थ्री स्टार होटल की तर्ज पर रिटायरिंग रूम, ऐसे करा सकते बुकिंग Jamshedpur news
टाटानगर स्टेशन पर थ्री स्टार होटल की तर्ज पर रिटायरिंग रूम, ऐसे करा सकते बुकिंग Jamshedpur news

जमशेदपुर, जासं। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा हैंडओवर लिए गए रिटायरिंग रूम की बुकिंग शुरू हो गई है। टाटानगर स्टेशन में थ्री स्टार होटलों की तर्ज पर बनाए गए पांच कमरों का निर्माण पूरा हो चुका है। इन कमरों की बुकिंग ऑनलाइन करा सकते हैं। इन कमरों में भोजन की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

वातानुकूलित महाराजा सुइट को अगर यात्री 24 घंटे के लिए बुक करते हैं तो उन्हें इसके लिए 2100 रुपये के साथ जीएसटी अलग से देना होगा। इसमें यात्रियों को डबल बेड मिलेगा। वहीं वातानुकूलित डिलक्स रूम को अगर यात्री 24 घंटे के लिए बुक करते हैं तो उन्हें इसके लिए 15 सौ रुपए के साथ जीएसटी अलग से देना होगा। फिलहाल टाटानगर स्टेशन में पांच कमरों का ही रिटायरिंग रूम शुरू हो सका है।

ये भी है योजना

जल्द वातानुकूलित महाराजा स्वीट रुम तीन कमरों को डबल बेडरुम, वातानुकूलित डिलक्स रुम 9 कमरों का डबल बेडरुम, व डोरमेट्री में आठ बेड व 40 बेड बनाए जाने की तैयारी की जा रही है। सभी कमरों को 3,6,12,24 व 36 घंटों के यात्रियों को देने की योजना तैयार कर ली गई है। लेकिन बाकी के कमरों की पूरी तैयारी होने के बाद पूरी तरह से यह नियम लागू किया जाएगा।  

chat bot
आपका साथी