खुदरा कारोबार को नई ऊंचाई देने में कारगर है रिटेल गुरु Jamshedpur News

सोच से सफलता तक के सफर का नाम रिटेल गुरु है। इसमें कारोबारियों को बाजार में अपने आपको बनाए रखने के मंत्र मिलते हैं।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Wed, 26 Feb 2020 09:43 PM (IST) Updated:Wed, 26 Feb 2020 09:43 PM (IST)
खुदरा कारोबार को नई ऊंचाई देने में कारगर है रिटेल गुरु Jamshedpur News
खुदरा कारोबार को नई ऊंचाई देने में कारगर है रिटेल गुरु Jamshedpur News

जमशेदपुर (जागरण संवाददाता)। रिटेल गुरु दैनिक जागरण का कार्यक्रम ही नहीं, वरन विशेष उत्सव है, आपसे जुडऩे का। रिटेल उपभोक्ताओं और व्यापारियों को कुछ नया मिले, इसके लिए रिटेल गुरु कुछ नया करने का प्रयास करता है। इससे जुड़कर आप भी अपने कारोबार को उस ऊंचाई पर ले जा सकते हैं, जहां उसे ले जाना चाहते हैं।

सोच से सफलता तक के सफर का नाम रिटेल गुरु है। इसमें कारोबारियों को बाजार में अपने आपको बनाए रखने के मंत्र मिलते हैं। अपने कारोबार के हित के साथ ही ग्राहकों के हित का भी ख्याल रखने की नसीहत रिटेल गुरु देता है। कारोबारी और ग्राहक के बीच कुशल व्यवहार, उत्पादों को लेकर आर रही नित नई जानकारियों से आपको अपडेट करते रहने की कला रिटेल गुरु सिखाता है। आपके तमाम उत्पादों के प्रचार-प्रसार के साथ ही कारोबारी और ग्राहकों के बीच की दूरी को कम करने की कला भी रिटेल गुरु सिखाता है। 

उपरोक्त बातें रिटेल गुरु नेशनल हेड मुदित गुलाटी ने बुधवार को कही। वे साकची स्थित होटल दयाल इंटरनेशनल में आयोजित रिटेल गुरु कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रिटेल गुरु खुदरा विक्रेता और ग्राहकों के बीच समन्वय स्थापित करता है। उन्होंने बताया कि दैनिक जागरण ने 2009 में लखनऊ से रिटेल गुरु आयोजन की शुरुआत की थी। आज यह आयोजन देश के 75 शहरों में हो रहा है। झारखंड में इसकी शुरुआत जमशेदपुर से हो रही है। उन्होंने कहा कि आज दुनिया के तमाम बड़े-बड़े उद्यमी रिटेल स्टोर लेकर बाजार में उतर रहे हैं। बाजार में इन उद्यमियों की ओर से पैदा किए जाने वाले प्रतिस्पर्धा के सामने छोटे-छोटे कारोबारी कैसे अपने आपको खड़ा करें, रिटेल गुरु इसका मंत्र देता है। 

होटल दयाल इंटरनेशनल में दो दिवसीय कार्यक्रम शुरू 

साकची स्थित होटल दयाल इंटरनेशनल में आयोजित दो दिवसीय इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि 10-15 वर्षों में रिटेल मार्केट का कांसेप्ट ही बदल गया। पहले सब्जी सिर्फ  ठेले पर मिलती थी, लेकिन अब शोरूम में मिलती है। ऐसे में हम सभी को उसी के अनुरूप अपना व्यवसाय भी करना चाहिए। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए हमें उन्हें अपनी फीलिंग दिखानी पड़ेगी। नई योजनाओं से अपडेट कराने के लिए दैनिक जागरण रिटेल गुरु के माध्यम से आपको सहयोग कर रहा है। विज्ञापन के जरिए हम रिटेलर्स को कैसे फायदा पहुंचा सकते हैं, इसके बारे में भी उन्होंने जानकारी दी।

बताया विजुअल मर्चेंडाइजिंग का महत्व 

उन्होंने कहा कि प्रिंट मीडिया हर वर्ग से जुड़ा है, इसलिए इसकी पहुंच घर-घर है। रिटेल गुरु का ऑडियो विजुअल भी व्यापारियों को दिखाया गया। इसके जरिए उन्हें बताया गया कि ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए विजुअल मर्चेंडाइजिंग किस तरह से पापुलर हो रहा है। दैनिक जागरण के रिटेल गुरु कार्यक्रम को विश्व विख्यात रिटेल की दुनिया में इनमा अवार्ड भी मिल चुका है। रिटेल गुरु से जुडऩे के बाद रिटेलरों को छूट भी दी जा रही है। पहले दिन का कार्यक्रम दो सत्रों में हुआ। वहीं, उद्घाटन के अवसर पर दैनिक जागरण जमशेदपुर के संपादकीय प्रभारी शशि शेखर, उप महाप्रबंधक दिलावर साहू, सेल्स एरिया मैनेजर झारखंड अजय सिंह सहित अन्य व्यापारीगण मौजूद थे।

गुरुवार को भी होगी कारोबार बढ़ाने की बात

गुरुवार को पहला सत्र सुबह 11.30 बजे होगा। इस दौरान कारोबार बढ़ाने के लिए विशेषज्ञ द्वारा व्यापारियों को जानकारी दी जाएगी। दूसरा सत्र शाम 6.30 बजे शुरू होगा। व्यापारियों से व्यापार बढ़ाने के लिए सुझाव का आदान-प्रदान होगा।

रिटेलरों ने जानी व्यापार की नई रणनीति

रिटेल की नई योजनाओं को देखने एवं सीखने का एक प्लेटफॉर्म प्रदान किया गया। इसके माध्यम से व्यापारी अपने ही शहर में नई रणनीति व अवसर को जान पाए हैं। सेवा के क्षेत्र को ग्राहकों से जोडऩे में रिटेल गुरु कार्यक्रम बेहतर मंच है। इससे सबको लाभ मिलेगा। ग्राहक बेहतर सेवा देने वालों तक पहुंच पाएंगे। धर्मेंद्र कुमार

व्यापार तो प्रचार प्रसार पर टिका रहता है। रिटेल गुरु इस दिशा में सबसे अच्छा कार्यक्रम साबित होगा। दैनिक जागरण को इसके लिए मैं धन्यवाद देता हूं। शीतल कुमार आगीवाल

जमशेदपुर का रिटेल व्यवसाय दैनिक जागरण के इस कार्यक्रम से तेजी से आगे बढ़ेगा। मैं इस तरह के कार्यक्रम की सराहना करता हूं। आने वाले समय में इसका लाभ साफ दिखाई पड़ेगा। विमल जायसवाल

दैनिक जागरण के रिटेल गुरु कार्यक्रम से खुदरा व्यवसाय में गति आएगी। यह कार्यक्रम सभी सेगमेंट को आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा। यह एक सराहनीय कदम है। अमित सिंह

दैनिक जागरण का रिटेल गुरु कार्यक्रम व्यवसायियों के लिए वरदान साबित होगा। इसके कई फायदे हैं। इसका लाभ सभी श्रेणी के व्यवसायी ले सकते हैं। अमन कुमार

अभी व्यवसाय सुस्त है। दैनिक जागरण के रिटेल गुरु कार्यक्रम से जुड़कर व्यवसाय को गति देने में मदद मिलेगी। यह एक बहुत ही अच्छा कार्यक्रम है। अनूप कुमार

इस कार्यक्रम से खुदरा व्यवसायियों को बहुत लाभ हो सकता है। यह एक ऐसा मंच है, जो कम खर्च में अधिसंख्य ग्राहकों से जोड़ेगा। इसका कारोबारी व ग्राहक दोनों को लाभ मिलेगा। आकाश पांडेय

रिटेल गुरु बहुत ही बढिय़ा कार्यक्रम है। इससे व्यवसाय को बहुत आगे बढ़ाया जा सकता है। दैनिक जागरण की यह पहल व्यवसायियों के लिए बेहद मुफीद है। रंजीत कुमार

व्यवसाय के हर सेगमेंट को रिटेल गुरु कार्यक्रम से मदद मिलेगी। ग्राहकों को दुकान तक पहुंचाने में यह कार्यक्रम मददगार साबित होगा। अरुण सिंह

दैनिक जागरण का रिटेल गुरु कार्यक्रम खुदरा व्यवसायियों को ग्राहकों से जुडऩे का सुनहरा अवसर प्रदान करेगा। यह कार्यक्रम बहुत सार्थक कदम है। अभिषेक मिश्रा

chat bot
आपका साथी