Republic Day 2021 : टाटा स्टील परिसर सहित इन स्थानों पर होगा गणतंत्र दिवस समारोह, जाने कौन कहां फहरायेंगे तिरंगा

Republic Day 2021. गणतंत्र दिवस पर यदि टाटा स्टील और ट्रेड यूनियन कार्यालय की बात करे तो टाटा स्टील कंपनी परिसर स्थित वर्कर्स गेट पर कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट (सेफ्टी) संजीव पॉल ध्वजारोहण करेंगे। कोविड 19 के कारण सामूहिक आयोजन पर रोक है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 03:35 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 03:35 PM (IST)
Republic Day 2021 : टाटा स्टील परिसर सहित इन स्थानों पर होगा गणतंत्र दिवस समारोह, जाने कौन कहां फहरायेंगे तिरंगा
टाटा वर्कर्स यूनियन कार्यालय में यूनियन महामंत्री सतीश कुमार सिंह ध्‍वजारोहण करेंगे।

जमशेदपुर, जासं।  Republic Day 2021 26 जनवरी 1950 को स्वतंत्र भारत का संविधान लागू हुआ था। इस अवसर पर मंगलवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर ध्वजारोहण समारोह होगा। यदि टाटा स्टील और ट्रेड यूनियन कार्यालय की बात करे तो टाटा स्टील कंपनी परिसर स्थित वर्कर्स गेट पर कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट (सेफ्टी) संजीव पॉल ध्वजारोहण करेंगे।

कोविड 19 के कारण स्वतंत्रता दिवस की तरह गणतंत्र दिवस पर भी सामूहिक आयोजन पर रोक है। यहां परेड सहित मिठाई वितरण पर रोक है। वही टाटा वर्कर्स यूनियन कार्यालय पर सुबह सात बजे यूनियन महामंत्री सतीश कुमार सिंह जबकि सवा आठ बजे बारी मैदान में यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इसके अलावे जुस्को श्रमिक यूनियन कार्यालय में यूनियन अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय झंडा फहराएंगे। जबकि टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड में जुस्को एमडी तरुण डांगा राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इसके अलावे टाटा स्टील द्वारा संचालित 11 सामुदायिक भवन में राष्ट्रीय ध्वज कंपनी के चीफ व यूनियन के उपाध्यक्ष स्तर के अधिकारी फहराएंगे।

chat bot
आपका साथी