Remdesivir Injection Update: अफवाह पर नहीं दें ध्यान, खुले में बाजार में नहीं मिलता Remdesivir इंजेक्शन, जानिए कैसे होता है उपलब्ध

Remdesivir Injection Update किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें। रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर किसी भ्रम में ना रहें। यह खुले बाजार में नहीं मिलता है। पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सूरज कुमार ने फेसबुक व टि्वटर के माध्यम से जिलेवासियों को आगाह किया है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 11:50 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 01:14 PM (IST)
Remdesivir Injection Update: अफवाह पर नहीं दें ध्यान, खुले में बाजार में नहीं मिलता Remdesivir इंजेक्शन, जानिए कैसे होता है उपलब्ध
रेमडेसिविर इंजेक्शन स्वास्थ्य विभाग द्वारा सीधे अस्पताल को दिया जाता है।

जमशेदपुर, जासं। Remdesivir Injection Update: पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सूरज कुमार ने फेसबुक व टि्वटर के माध्यम से जिलेवासियों को आगाह किया है यह रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर किसी भ्रम में ना रहें। किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें। यह खुले बाजार में नहीं मिलता है।

उपायुक्त ने लिखा है कि जो भी कोविड मरीज आइसीयू या वेंटीलेटर पर है और यदि डॉक्टर ने उसे रेमेडेसिविर इंजेक्शन की आवश्यकता बताई है तो यह अस्पताल द्वारा ही उस मरीज को दिया जाएगा। यह इंजेक्शन उपायुक्त कार्यालय या सिविल सर्जन कार्यालय से भी नहीं मिलता है। यह स्वास्थ्य विभाग द्वारा सीधे अस्पताल को दिया जाता है। उपायुक्त ने लिखा है कि यह इंजेक्शन किसी दवा दुकान में उपलब्ध नहीं है। कृपया लोग सजग और सतर्क रहें। घर पर रहें। सुरक्षित रहें।

रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर सजग एवं सतर्क रहने की आवश्यकता है। इससे जुड़ी जानकारी प्राप्त करें तथा इधर उधर ना भटकें। यह ट्रिटमेंट प्रोटकाल के अनुसार विभाग द्वारा सीधा अस्पतालों को दिया जाता है। @HemantSorenJMM @JharkhandCMO pic.twitter.com/DP3D1obaa2

— DC East Singhbhum (@DCEastSinghbhum) May 5, 2021

रांची में पकड़ाया था मामला

पिछले दिनों रांची में इस तरह का मामला पकड़ा गया था, जिसमें रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी की जा रही थी। रांची पुलिस ने राजीव कुमार नामक उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ के बाद छापेमारी हुई, जिसमें एक नर्सिंग होम और दवा विक्रेता की संलिप्तता सामने आई। रेमडेसिविर की कालाबाजारी का मामला दिल्ली, राजस्थान और महाराष्ट्र में भी सामने आ चुका है। कुछ लोग रेमदेसीविर इंजेक्शन उपलब्ध कराने का भरोसा भी दिलाया रहे हैं। उपायुक्त ने इसी संदर्भ में यह सूचना जाहिर की है, ताकि लोग किसी की अफवाह में ना आएं और ठगी के शिकार ना हों।

chat bot
आपका साथी