मृतक समीर सुंडी के परिजनों ने शव लेने से किया इंकार

जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के रोआम गांव के पास सड़क दुर्घटना में हुए मृत समीर सुंडी के परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया। समीर के शव को यूसीआईएल अस्पताल के शव गृह में रखा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 08:30 AM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 08:30 AM (IST)
मृतक समीर सुंडी के परिजनों ने शव लेने से किया इंकार
मृतक समीर सुंडी के परिजनों ने शव लेने से किया इंकार

संवाद सूत्र, जादूगोड़ा : जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के रोआम गांव के पास सड़क दुर्घटना में हुए मृत समीर सुंडी के परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया। समीर के शव को यूसीआईएल अस्पताल के शव गृह में रखा गया है। परिजनों का कहना है कि जब तक मुआवजे की घोषणा नहीं हो जाती तब तक वे लोग शव नहीं लेंगे। अभी तक वाहन मालिक भी थाना नहीं आए है जिस कारण मुआवजे पर बैठक नहीं हो पाई है। शव को अस्पताल के शव गृह में ही रखा गया है। संभवत: मंगलवार को मुआवजे के लिए बात होने के बाद शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा। परिजनों ने 10 लाख रुपये मुआवजे की मांग की है। साथ ही कहा है कि घायलों के इलाज का खर्च भी वाहन मालिक ही वहन करे। बता दे कि रविवार की शाम जादुगोड़ा मुसाबनी मार्ग पर रोआम के पास टाटा मैजीक और बाइक में सीधी टक्कर हो गई थ। घटना में बाइक चालक समीर सुंडी की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि समीर के दो साथी गंभीर रुप से घायल हो गए थे। दोनों को घटना के बाद सामुदायिक केंद्र केन्दाडीह ले जाया गया था। वहां से बेहतर इलाज के लिए दोनों को टीएमएच भेज दिया गया था। मुआवाजे की मांग को लेकर रविवार को परिजनों के साथ ग्रामीणों ने करीब दो से तीन घंटा सड़क को अवरुद्ध रखा था। जिसके बाद थाना प्रभारी सुनील कुशवाहा और जिला परिषद बाघराय मार्डी के समझाने के बाद सोमवार को मुवाजे1 को लेकर बैठक पर ग्रामीण सड़क से हट गये। सोमवार को समाचार लिखे जाने तक शव जादूगोड़ा अस्पताल स्तिथ शव गृह में ही रखा हुआ था।

chat bot
आपका साथी