मजदूर नेता गोपेश्वर की जयंती पर रिकार्ड 902 यूनिट रक्त संग्रह, आज भी होगा रक्तदान

Gopeshwar Birth anniversary.टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की ओर से गोपेश्वर जयंती पर पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कुल 1030 कर्मचारियों ने निबंधन कराया जिसमें 902 ने रक्तदान किया जबकि शेष 128 कर्मचारी मंगलवार को करेंगे।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Tue, 22 Dec 2020 11:39 AM (IST) Updated:Tue, 22 Dec 2020 11:39 AM (IST)
मजदूर नेता गोपेश्वर की जयंती पर रिकार्ड 902 यूनिट रक्त संग्रह, आज भी होगा रक्तदान
गोपेश्वर की 99वीं जयंती पर रक्तदान करते टाटा मोटर्स कर्मी और हौसला बढ़ाते अतिथि।

जमशेदपुर, जासं।  प्रख्यात मजदूर नेता गोपेश्वर की 99वीं जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 902 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। सबसे अंत में टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा ने रक्तदान किया।

रक्तदान करने को कुल 1030 कर्मचारियों ने निबंधन कराया, जिसमें 902 ने रक्तदान किया, जबकि शेष 128 कर्मचारी  मंगलवार को टाटा मोटर्स ब्लड सेंटर या ब्लड बैंक बिष्टुपुर में जाकर रक्तदान करेंगे। रक्तदान शिविर के साथ  सुंदरकांड पाठ का आयोजन भी हुआ। साथ ही शाम में भजन-कीर्तन का दौर चला तो देर रात तक कर्मचारियों ने लिट्टी पार्टी का भी लुत्फ उठाया। 

पहली बार किया गया रक्‍तदान शिविर का आयोजन

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की ओर से गोपेश्वर जयंती पर पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें सूबे के स्वास्थ्य व आपदा मंत्री बन्ना गुप्ता, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, जिला परिषद के उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, इंटक नेता राकेश्वर पांडेय, आर. रवि प्रसाद, शहनाज आलम, देविका सिंह, रीना सिंह समेत शहर के कई गणमाण्य शामिल हुए तथा गोपेश्वर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उधर कंपनी के प्लांट हेड विशाल बादशाह, ई-आर हेड दीपक कुमार, वीसी दीक्षित समेत कई वरीय अधिकारी यूनियन कार्यालय पहुंचकर स्व. गापेश्वर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

 कर्मचारियों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते व महामंत्री आरके सिंह के आह्वान पर पहली बार कर्मचारियों ने रक्तदान करने में इतनी दिलचस्पी दिखलाई। यूनियन 500 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा था। लेकिन कर्मचारियों की दिलचस्पी से एक हजार तक होने जा रहा है। यूनियन पदाधिकारियों के अलावे आरके सिंह फैंस क्लब के महासचिव अजय सिंह बब्बू, जुगनू वर्मा, संजीत सिंह, रविशंकर सिंह, अमित गुप्ता, उपेंद्र सिंह, अमिल शुक्ला, विमलेश आदि का काफी सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी