जिस कंपनी में रतन टाटा ने की थी करियर की शुरुआत, उसी ने 22 साल में 75 हजार के दिए 14.50 लाख

रतन टाटा ने जमशेदपुर स्थित टाटा स्टील से अपने करियर की शुरुआत की थी। आज यह कंपनी अपने निवेशकों की झोली बढ़ रही है। सिर्फ एक साल में टाटा स्टील के शेयर में पैसा लगाने वालों को 288.18 फीसद का रिटर्न मिला है।

By Jitendra SinghEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 06:00 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 10:11 PM (IST)
जिस कंपनी में रतन टाटा ने की थी करियर की शुरुआत, उसी ने 22 साल में 75 हजार के दिए 14.50 लाख
जिस कंपनी में रतन टाटा ने की थी करियर की शुरुआत

जमशेदपुर, जासं। रतन टाटा की सबसे पसंदीदा कंपनी टाटा स्टील दिन-दूनी रात-चौगुनी गति से ना केवल तरक्की कर रही है, बल्कि अपने निवेशकों को भी मालामाल कर रही है। कंपनी के शेयर एक साल 288.18 प्रतिशत बढ़ गए हैं। यदि किसी ने 3 अगस्त 2020 में 373.25 रुपये का शेयर खरीदा था, वह तीन अगस्त 2021 को 1448.90 रुपये हो गए हैं। शेयर बाजार के जानकार बताते हैं कि इस कंपनी के शेयर आने वाले दिन में और तेजी से बढ़ सकते हैं।

रतन टाटा ने टाटा स्टील से ही की थी कॅरियर की शुरुआत

रतन टाटा ने अपने कॅरियर की शुरुआत 1961 में टाटा स्टील से की थी। उन्होंने कंपनी का कामकाज सीखने के लिए शॉप फ्लोर पर काम किया। यही वजह है कि टाटा स्टील रतन टाटा की सबसे पसंदीदा कंपनी में से एक है। रतन टाटा की इस कंपनी ने 22 साल में 75000 रुपये को 14 लाख 48 हजार रुपये में बदल दिया। इस तरह टाटा स्टील ने अपने निवेशकों को लाखों रुपये का रिटर्न दिया। कुछ दिन पहले मुंबई में टाटा स्टील की वार्षिक आमसभा हुई थी। उसमें पहले से टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन मौजूद थे, लेकिन इसी बीच बिना किसी काे बताए रतन टाटा पहुंच गए। उन्हें देखकर सभी निवेशक चौंक गए। उनका करतल ध्वनि से ना केवल स्वागत हुआ, बल्कि निवेशकों ने बड़े गौर से रतन टाटा की बातों को सुना।

22 साल में 1800 प्रतिशत रिटर्न

टाटा स्टील ने पिछले 22 साल में 1800 प्रतिशत से ज्यादा निवेशकों को रिटर्न दिया है। टाटा स्टील का शेयर 2 अगस्त 1999 को 75.22 रुपये था, जो आज बढ़कर 1448.90 रुपये हो गया है। इस दौरान कंपनी के शेयर ने 19 गुना से ज्यादा मुनाफा दिया। शेयर बाजार में ऐसी कोई कंपनी नहीं है, जिसने इतने कम समय में इतना ज्यादा रिटर्न दिया हो। यदि किसी निवेशक ने 22 साल पहले 75 हजार रुपये के शेयर खरीदे होंगे, उसे आज 14.48 लाख रुपये मिलेंगे।

chat bot
आपका साथी