फुटबाल टूर्नामेंट पर रंजीत स्पोर्टिंग का कब्जा

घाटशिला प्रखंड अन्तर्गत बड़ाखुर्शी पंचायत के छोटाखुर्शी गांव के बोनडीह जेसीबी फुटबाल क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल खेल का समापन हुआ। टूर्नामेंट के फाइनल खेल में रंजीत स्पोर्टिंग ने टुडू स्पोर्टिंग को हरा कर फाइनल में कब्जा जमा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 06:00 AM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 06:00 AM (IST)
फुटबाल टूर्नामेंट पर रंजीत स्पोर्टिंग का कब्जा
फुटबाल टूर्नामेंट पर रंजीत स्पोर्टिंग का कब्जा

संवाद सूत्र, गालूडीह : घाटशिला प्रखंड अन्तर्गत बड़ाखुर्शी पंचायत के छोटाखुर्शी गांव के बोनडीह जेसीबी फुटबाल क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल खेल का समापन हुआ। टूर्नामेंट के फाइनल खेल में रंजीत स्पोर्टिंग ने टुडू स्पोर्टिंग को हरा कर फाइनल में कब्जा जमा लिया। जेबीसी क्लब की ओर से विजेता टीम को 30 हजार नगद एवं उपविजेता को 20 हजार रुपया पुरस्कार स्वरूप दिया गया। वही सेमीफाइनल के दोनों टीम को 10-10 हजार नगद दिया गया। दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि झारखण्ड युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष विक्टर सोरेन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबाल में कीक मार कर किया। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने खिलाड़ियों के प्रति संवेदनशील है, खिलाड़ियों के लिए पोटो-हो खेल मैदान से लेकर सरकारी नौकरियों में सीधी नियुक्ति का रास्ता खोला दिया है। इस से खिलाड़ियों में आत्मविश्वास निश्चित रूप से बढ़ा है। टूर्नामेंट को सफल करने में कमेटी के अभिनाश हांसदा, प्रधान टुडू, सुनील टुडू, अशोक हांसदा, बिशाल हेम्ब्रम, गाजु टुडू, बिल्लू हेम्ब्रम एवं ग्राम प्रधान शास्त्री हेम्ब्रम ने अहम भूमिका निभाई, साथ ही इस अवसर पर झामुमो के भादो हांसदा, अजय महतो, रतन महतो, शुरू बिषई, लाखपति गिरी, धीरेन महतो, बादल किस्कू, लक्खी महतो, संतोष महतो, कृष्णा महतो उपस्थित थे। कदमडीहा को हरा अंगरीशोल की टीम बनी विजेता : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के पाथरा पंचायत अंतर्गत बाउरीचुआ गांव में 16वां दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जुमीर गांवता अदिबासी फुटबॉल क्लब द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में 24 टीमों ने भाग लिया। रविवार को झमाझम बारिश के बीच टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। फाइनल मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि समाजसेवी राम मुर्मु ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल को किक मारकर किया। फाइनल मैच अंगरीशोल बनाम कदमडिहा फुटबॉल क्लब के बीच फाइनल मैच खेला गया। इस मुकाबले में अंगरीशोल की टीम ने 1 गोल से जीत दर्ज कर ली। विजेता एवं उपविजेता टीमों को समाजसेवी मुर्मु की हाथों से 15 हजार व 12 हजार तथा थर्ड व फोर्थ टीम को 8-8 हाजार व ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया। कमेटी के सदस्यों में से ग्राम प्रधान बाटकु मुर्मू, रवीन्द्र नाथ मुर्मू, बहादुर सेट, साकला किस्कु, नारान किस्कु, सबान सोरेन, भगान हांसदा, सिताराम टुडू, सुनील मुर्मू, चिन्मय किस्कु, गोपीनाथ हेम्ब्रम, बगय टुडु समेत कोई सदस्य उपस्थित थे। एवरग्रीन फुटबॉल क्लब की टीम ने जीता खिताब : टीएफए दीघा के तत्वावधान में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में 32 टीमों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा फुटबॉल में किक मारकर फाइनल मैच का उद्धघाटन किया। टूर्नामेंट में एवरग्रीन फुटबॉल क्लब की टीम ने सागेन स्पोर्टिंग क्लब दामपाड़ा की टीम को हराकर खिताब जीत लिया। विजेताओं को जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू ने पुरस्कृत किया। विजेता टीम को 15 हजार रुपये नगद व उपविजेता टीम को 12 हजार रुपये नगद इनाम दिया गया। वहीं तीसरे व चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को क्रमश: 8 हजार रुपये का इनाम दिया गया। मौके पर ग्राम प्रधान गोपाल मुर्मू, जयपाल मुर्मू, वैद्यनाथ मुर्मू, गोपीनाथ तिरिया, श्याम टुडू, कैलाश बानरा, कमल हेम्ब्रम, सागेन मुर्मू, जीबन हेम्ब्रम, संजय नामाता, युधिष्ठिर सिंह, जितेंन मुर्मू, सुराय मुर्मू, गुरुचरण हेम्ब्रम, संजय मुर्मू समेत अनेक सदस्य उपस्थित थे। टूर्नामेंट में कमेंटेटर की भूमिका पवन टुडू ने निभाई। फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल मैच पर एवाइसी बोधपुर का कब्जा : घाटशिला प्रखण्ड अन्तर्गत महूलिया पंचायत के गालूडीह गांव के जूनियर बॉयज फुटबॉल क्लब के द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का रविवार को फाइनल मैच खेला गया। प्रतियोगिता में 68 फुटबाल टीम ने भाग लिया। मैच का फाइनल मुकाबला केनाल समूह धादकीडीह बनाम ओवाईसी बोधपुर के बीच फाइनल मैच खेला गया, खेल मे दोनों टीम बराबरी पर रहने के कारण टॉस के माध्यम से एवाईसी बोधपुर को मैच का विजेता घोषित किया गया। फुटबाल मैच के मुख्य अतिथि के रूप महूलिया के मुखिया सुभाष सिंह के द्वारा विजेता टीम को 30 केजी पोल्ट्री मुर्गा दिया गया। वही उपविजेता केनाल समूह धादकीडीह को विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित समाजसेवी शीला गोप ने 20 केजी पोल्ट्री दे कर पुरस्कृत किया गया। तीसरा व चौथा स्थान में रहने वाले टीम तीयांग एफसी को 15 केजी एवं संजीत एफसी को 10 किलो पोल्ट्री ग्राम प्रधान कारण मुर्मू ने प्रदान किया। वही पांचवा पुरस्कार धोंडागा एफसी एवं छटी पुरस्कार के रूप में आजादबस्ती एफसी को 5-5 केजी पोल्ट्री दे कर क्लब सदस्यों ने पुरस्कृत किया। मुखिया सुभाष सिंह और समाजसेवी शीला गोप ने क्लब के सदस्यों, चयनित प्रतिभागियों और उपस्थित दर्शकों को कहा कि छोटे गांव में भी हुनरमंद खिलाड़ियों की कमी नहीं है। फुटबाल मैच का संचालन डोमन गोप ने किया। कमेटी में सक्रिय रूप से सदस्य दुला मुर्मू, रोहित हांसदा, बस्ता मुर्मू, चित्त रंजन सिंह, छुटू मुर्मू, सिंहराय हांसदा, चुनू मुर्मू, विक्रम हांसदा, पालू राम मुर्मू, बुद्धराय हेम्ब्रम, भादो राम मुर्मू ने अहम भूमिका अदा किया।

chat bot
आपका साथी