रामकृष्ण फोर्जिंग्स ने कोरोना काल में आदित्यपुर प्लांट में 7000 टन उत्पादन बढ़ाया

आदित्युपर स्थित रामकृष्ण फोर्जिंग ने 7000 टन प्रेस का व्यावसायिक उत्पादन शुरू कर दिया है। कंपनी ने बताया कि 22 अप्रैल से वह आदित्यपुर स्थित अपने प्लांट वी से 7000 टन प्रेस का व्यवसायिक उत्पादन कर रहा है।

By Jitendra SinghEdited By: Publish:Sun, 25 Apr 2021 04:36 PM (IST) Updated:Sun, 25 Apr 2021 04:36 PM (IST)
रामकृष्ण फोर्जिंग्स ने कोरोना काल में आदित्यपुर प्लांट में 7000 टन उत्पादन बढ़ाया
रामकृष्ण फोर्जिंग्स ने कोरोना काल में आदित्यपुर प्लांट में 7000 टन उत्पादन बढ़ाया

जमशेदपुर : आदित्युपर स्थित रामकृष्ण फोर्जिंग ने 7000 टन प्रेस का व्यावसायिक उत्पादन शुरू कर दिया है। कंपनी ने बताया कि 22 अप्रैल से वह आदित्यपुर स्थित अपने प्लांट वी से 7000 टन प्रेस का व्यवसायिक उत्पादन कर रहा है। इससे कंपनी की उत्पादन क्षमता 17000 टन प्रति वर्ष बढ़ जाएगी। बीएसई पर रामकृष्ण फोर्जिंग के शेयर 0.82% गिरकर 509.20 रुपये पर बंद हुए।

रामकृष्ण फोर्जिंग कार्बन का डाई फोर्जिंग, एलॉय स्टील का डाई फोर्जिंग के अलावा स्टेनलेस स्टील फोर्जिंग का उत्पादन करती है। समेकित आधार पर, कंपनी का शुद्ध लाभ 41.8% की वृद्धि के साथ 14.80 करोड़ रुपये हो गया, जो कि वित्त वर्ष 2014 की तीसरी तिमाही में वित्त वर्ष 2014 की तीसरी तिमाही में 402.85 करोड़ रुपये था।

रामकृष्ण फोर्जिंग्स लिमिटेड की स्थापना 12 नवंबर, 1981 को हुई थी। 25 मई, 1995 को यह लिमिटेड कंपनी बनी। रामकृष्ण फोर्जिंग अपने उत्पाद को विदेशों में भी आपूर्ति करती है। कंपनी स्क्रू कपलिंग, बोल्स्टर सस्पेंशन, साइड फ्रेम कीज़ और रेलवे कोच और वैगन के लिए ड्रा गियर का उत्पादन करती है। कंपनी अपने उत्पाद को टाटा मोटर्स, अशोक लेलेैंड सहित अन्य व्यावसायिक वाहन बनाने वाली कंपनियों को सप्लाई करती है।

chat bot
आपका साथी