Ram Mandir Jamshedpur: सिदगोड़ा के श्री राम मंदिर की प्रथम वर्षगांठ आज, होगा रामायण पाठ

Ram Mandir Sidgora Jamshedpur. सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर परिसर में स्थापित श्रीश्री राम मंदिर की स्थापना के एक वर्ष 27 फरवरी को पूरे हो गए। इस अवसर पर अखंड रामायण पाठ प्रारंभ होगा जिसकी पूर्णाहुति 28 फरवरी की संध्या सात बजे भव्य आरती के साथ होगी।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 09:32 AM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 09:32 AM (IST)
Ram Mandir Jamshedpur: सिदगोड़ा के श्री राम मंदिर की प्रथम वर्षगांठ आज, होगा रामायण पाठ
मुख्यमंत्री रहते हुए भी रघुवर दास ने इस मंदिर का निर्माण जनसहभागिता से कराया था।

जमशेदपुर, जासं। Ram Mandir Sidgora Jamshedpur first anniversary Today सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर परिसर में स्थापित श्रीश्री राम मंदिर की स्थापना के एक वर्ष 27 फरवरी को पूरे हो गए। इस अवसर पर शनिवार को दोपहर 11 बजे से अखंड रामायण पाठ प्रारंभ होगा, जिसकी पूर्णाहुति 28 फरवरी की संध्या सात बजे भव्य आरती के साथ होगी। इस मौके पर मंदिर परिसर में 1100 दीप भी जलाए जाएंगे।

इससे पूर्व शुक्रवार शाम को सूर्य मंदिर समिति के संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने तैयारी का जायजा लिया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री के साथ संजीव सिंह भूपेंद्र सिंह, गुंजन यादव, कुलवंत सिंह बंटी, पवन अग्रवाल, संतोष ठाकुर, कुमार अभिषेक, कौस्तव राय, सुशांत पांडा आदि उपस्थित थे। अनुष्ठान के लिए श्रीश्री राम मंदिर के अलावा पूरे सूर्यधाम परिसर की आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है। परिसर को फूलों से सजाया गया है।

कोविड नियमों के पालन की अपील

कार्यक्रम के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि मंदिर परिसर में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए मास्क पहनना व शारीरिक दूरी का पालन करना न भूलें। कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं की मदद के लिए जगह-जगह समिति के स्वयंसेवक तैनात रहेंगे। इस अनुष्ठान को सफल बनाने में गुंजन यादव, राकेश सिंह, अमित अग्रवाल, ज्योति अधिकारी, सन्नी संघी, अभिषेक कुमार, नीलू झा, विकास शर्मा, मृत्युंजय यादव, मनीष पांडेय, मुक्ता नामता, निर्मल गोप, राम मिश्रा, अनिकेत, विष्णु, सोमनाथ मिश्रा समेत सैकड़ों महिला व सूर्य मंदिर समिति के कार्यकर्ता सक्रिय हैं। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री रहते हुए भी रघुवर दास ने इस मंदिर का निर्माण जनसहभागिता से कराया था।

chat bot
आपका साथी