काशिदा पंचायत के तामुकपाल के कई मोहल्लों में घुसा बारिश का पानी

मानसून की दस्तक के मौसम सुहावना हो गया है। गुरुवार को दिनभर रिमझिम फुहार होती रही। जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त रहा। वहीं कई क्षेत्रों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है..

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 06:00 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 06:00 AM (IST)
काशिदा पंचायत के तामुकपाल के कई मोहल्लों में घुसा बारिश का पानी
काशिदा पंचायत के तामुकपाल के कई मोहल्लों में घुसा बारिश का पानी

संस, घाटशिला : मानसून की दस्तक के मौसम सुहावना हो गया है। गुरुवार को दिनभर रिमझिम फुहार होती रही। जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त रहा। वहीं कई क्षेत्रों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इधर, बिरसा एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय जोनल रिसर्च स्टेशन दारीसाई के तकनीकी पदाधिकारी विनोद कुमार ने जानकारी दी है कि अभी तीन दिनों तक लगातार बारिश होने की पूरी संभावना है। आसमान में बादल छाए रहेंगे। उन्होंने बताया है कि 18 जून को 26 मिमी बारिश होगी, जबकि अधिकतम तापमान 29 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने का अनुमान है। 19 जून को 14 मिमी बारिश होगी जबकि अधिकतम तापमान 28 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और 20 जून को 24 मिमी बारिश होगी जबकि अधिकतम तापमान 29 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहने का अनुमान है। लगातार हो रही बारिश से स्वर्णरेखा का बढ़ा जलस्तर : बारिश के कारण स्वर्णरेखा का जलस्तर बढ़ गया है। स्वर्णरेखा के अलावा अन्य जलाशयों में भी जलस्तर बढ़ गया है। वहीं कई मोहल्लों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। कई मोहल्लों में लोगों के घरों में पानी घुसने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। घाटशिला के काशिदा पंचायत के तामुकपाल के कई मोहल्लों में बारिश का पानी घुस गया। लोगों के घरों में पानी घुसने से कई घरों के सामान बर्बाद हो गया। प्रशासनिक अधिकारियों ने इन बस्तियों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया हैं। प्रभावित परिवारों को भोजन भी उपलब्ध कराया गया है। शहर की कई मुख्य सड़क में बजबजा रही नालियां : घाटशिला शहर के कई इलाकों में बारिश के कारण नालियां गंदगी से बजबजा रहीं है। शहर के कई नालियां जाम होने के कारण बारिश के पानी से बजबजा रहीं है। इसके कारण नालियों का गंदगी शहर के सड़कों पर बह रहा है। शहर की ड्रैनेज सिस्टम खराब होने के कारण बरसात में शहर में स्वच्छता की पोल खुल जाती है। इस समस्या के कारण आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

chat bot
आपका साथी