Indian Railways Latest News : हटिया-बर्धमान-हटिया पैसेंजर ट्रेन का परिचालन भी रद्द, आदेश प्रभावी

Passenger trains Cancelled दक्षिण-पूर्व रेलवे ने एक अन्य ट्रेन हटिया-बर्धवान का परिचालन बंद करने का फैसला लिया है। इस ट्रेन का परिचालन अगले आदेश तक के लिए बंद किया गया है। आदेश नौ मइ से ही प्रभावी हो गया है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 06:07 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 09:36 AM (IST)
Indian Railways Latest News : हटिया-बर्धमान-हटिया पैसेंजर ट्रेन का परिचालन भी रद्द, आदेश प्रभावी
एकबार फिर रेलवे बारी-बारी से ट्रेनों का परिचालन स्थगित कर रही है।

जमशेदपुर, जासं। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान बंद ट्रेनें आहिस्ता-आहिस्ता शुरू हो रही थी। सभी ट्रेनें शुरू भी नहीं हुइ कि कोरोना की दूसरी लहर आ गइ। एकबार फिर रेलवे बारी-बारी से ट्रेनों का परिचालन स्थगित कर रही है। इसी कडी में दक्षिण-पूर्व रेलवे ने एक अन्य ट्रेन हटिया-बर्धवान का परिचालन बंद करने का फैसला लिया है। इस ट्रेन का परिचालन अगले आदेश तक के लिए बंद किया गया है। आदेश नौ मइ से ही प्रभावी हो गया है।

यह ट्रेन हटिया से खुलकर, रांची जंक्शन, नामकोम, टाटीसिल्वाई, गंगाघाट,जोन्हा, किता, सिल्ली, मुरी, तुलिन, झालिदा, कोटशिला, पुन्धाग, राधागांव, बोकारो स्टील सिटी, तुप्कदिह, राजबेरा, चन्द्रपुरा जंक्शन, तेलों, गोमो जंक्शन, मतरी, नीचितपुर, तेतुलमारी, भूली, धनबाद जंक्शन, डोकरा हॉल्ट, प्रधान खूंटा, छोटा अम्बोना, कालूबठन, थापर नगर, मुग्मा, कुमारडूबी, बराकर, कुल्टी, सीतारामपुर, बरचक, आसनसोल जंक्शन, कलिपहरी, रानीगंज, अंदल जंक्शन, वारिया, दुर्गापुर,राजबंध पानागढ़, मानकर, पराज, गालसी, खाना जंक्शन, तलित होते हुए बर्द्धमान जंक्शन तक जाती है। फिर वहां से वापस इन्हीं स्टेशनों पर ठहरते हुए हटिया स्टेशन पहुंचती है।

PASSENGERS TO NOTE::#RailParivar pic.twitter.com/JY7hVpvuar

— South Eastern Railway (@serailwaykol) May 9, 2021

chat bot
आपका साथी