Railway Mens Congress : रेलवे के निजीकरण के खिलाफ एकजुटता वक्त का तकाजा- शशि मिश्रा

Railway Mens Congress. शशि मिश्रा ने कहा कि अब तक हम अलग-अलग झंडे के नीचे मजदूर हित के लिए आवाज उठाते रहे हैं लेकिन अब केंद्र सरकार रेलवे का निजीकरण का ही निजीकरण कर रही है। इसलिए अब हमें अपने अस्तित्व की रक्षा करने के लिए एकजुट होना होगा।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sat, 20 Feb 2021 09:58 AM (IST) Updated:Sat, 20 Feb 2021 09:58 AM (IST)
Railway Mens Congress : रेलवे के निजीकरण के खिलाफ एकजुटता वक्त का तकाजा- शशि मिश्रा
शशि मिश्रा ने कामगार एकता कमेटी के गठन की मांग की है ।

जमशेदपुर, जासं। रेलवे में कर्मचारियों के हित पर कई मजदूर संगठन अलग-अलग सक्रिय है जो अपनी बात उठाते हैं। लेकिन रेलवे प्रबंधन पर इसका कोई खास असर नहीं पड़ता है लेकिन अब समय आ गया है जब हम जब हमें अपने अस्तित्व की रक्षा के लिए एक साथ आना होगा। हम सभी को अपने हितों की रक्षा के लिए सभी जाति, धर् मके भेदभाव को भुलाकर एक होना होगा। यह कहना है दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस चक्रधरपुर मंडल के कार्यवाहक महामंत्री शशि मिश्रा का।

दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस की वर्किग कमेटी और सेंट्रल कमेटी की ओडिशा के बालेश्वर में आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए शशि मिश्रा ने कहा कि अब तक हम अलग-अलग झंडे के नीचे मजदूर हित के लिए आवाज उठाते रहे हैं लेकिन अब केंद्र सरकार रेलवे का निजीकरण का ही निजीकरण कर रही है। इसलिए अब हमें अपने अस्तित्व की रक्षा करने के लिए एकजुट होना होगा। क्योंकि जब तक हम एकजुट नहीं होंगे, हम प्रभावी तरीके से अपनी बातों को केंद्र सरकार के निजीकरण के खिलाफ आवाज बुलंद नहीं कर पाएंगे। इसलिए हम सभी को अपने अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए एकजुट होना होगा।

कामगार एकता कमेटी के गठन की मांग

शशि मिश्रा ने इसके लिए कामगार एकता कमेटी के गठन की मांग की है ताकि सभी अलग-अलग संगठन एक साथ, एक संगठन के नेतृत्व में एकजुट हो पाएं। उनका कहना है कि जब तक सामूहिक रूप से अपनी बातों को नहीं रखेंगे, संगठनात्मक रूप से प्रबंधन पर दबाव नहीं बना पाएंगे। इसके अलावे बालेश्वर में संगठन की मजबूती के लिए कई अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई। जैसे रेलवे कर्मचरियों को रात्रि पाली भत्ता दिलाना, रेलवे प्रबंधन के साथ समय पर कर्मचारी हित के मुद्दों पर बैठक करना, कर्मचारियों के ट्रैवल्स एलाउंस, ओवर टाइम सहित अन्य भत्तों को जल्द शुरू कराना शामिल है।

chat bot
आपका साथी