रेल यात्री ध्यान देंः फिर से शुरू होंगी ये दो ट्रेन, दक्षिण पूर्व रेलवे ने जारी किया आदेश

कोविड 19 के कारण कई ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई थी। स्थिति सामान्य होने पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ तो संक्रमण के डर से यात्री भी कम होने लगे। यात्रियों की संख्या कम होने से रेलवे को ट्रेनों के परिचालन करने में घाटा हो रहा था।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 05:28 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 05:28 PM (IST)
रेल यात्री ध्यान देंः फिर से शुरू होंगी ये दो ट्रेन, दक्षिण पूर्व रेलवे ने जारी किया आदेश
रेलवे बंद ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू कर रहा है।

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। कोविड 19 के कारण कई ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई थी। स्थिति सामान्य होने पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ तो संक्रमण के डर से यात्री भी कम होने लगे। यात्रियों की संख्या कम होने से रेलवे को ट्रेनों के परिचालन करने में घाटा हो रहा था। ऐसे में रेलवे ने उन सभी ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगा दी थी लेकिन तीन अगस्त से दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत संचालित दो ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू कर रहा है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।

इन दो ट्रेनों का परिचालन होगा शुरू

नए आदेश के तहत 58151-58152 बीरामित्रपुर-बरसुआं-बीरामित्रपुर पैसेंजर को फिर से शुरू किया जा रहा है। इसके अलावा 58103-58104 टाटानगर बड़बिल-टाटानगर पैसेंजर को भी तीन अगस्त से शुरू किया जा रहा है। इन दोनों ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई थी।

सांतरागाछी से चलेंगी ट्रेन

पिछले दो-तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण हावड़ा और टिकियापाड़ा में जल-जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। भारी बारिश के कारण रेलवे ट्रेन भी पानी में डूब चुका है जिसके कारण ट्रेनों के आवागमन पर उसका असर पड़ रहा है। इसे देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने 13 ट्रेनों का संचालन पहली अगस्त रविवार को हावड़ा के बजाए सांतरागाछी से करेगी। जबकि चार ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया है।

इन ट्रेनों का समय बदला, सांतरागाछी से चलेंगी

02245 हावडा-यशवंतपुर सांतरागाछी से सुबह 10:50 बजे के बजाए सांतरागाछी से दोपहर 12 बजे। 08645 हावडा-हैदराबाद सांतरागाछी से सुबह 11:30 बजे के बजाए सांतरागाछी से दोपहर 12:30 बजे। 02703 हावड़ा-भुवनेश्वर सांतरागाछी से दोपहर 01:25 बजे के बजाए सांतरागाछी से दोपहर 03:10 बजे। 02260 हावडा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल दोपहर 02:05 बजे के बजाए सांतरागाछी से दोपहर 03:15 बजे।

सांतरागाछी तक जाएंगी ये ट्रेन

02259 मुंबई सीएसटीएम से हावडा स्पेशल। 02833 अहमदाबाद-हावड़ा स्पेशल, 08646 हैदराबाद-हावड़ा स्पेशल, 02101 लोकमान्य तिलक हावडा स्पेशल, 02279 पुणे हावडा स्पेशल, 08012 आद्रा हावड़ा स्पेशल, 02803 रांची हावडा स्पेशल, 02809 मुंबई सीएसटी हावडा स्पेशल, 02838 पुणे हावडा स्पेशल।

खड़गपुर तक चलेगी दो ट्रेन

भारी बारिश के कारण हावडा और टिकियापाड़ा के रेलवे ट्रैक पर काफी जल जमाव की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में दो ट्रेन हावड़ा के बजाए खडगपुर में भी जाकर समाप्त हो जाएंगी। इसमें 02228 पुरुलिया हावडा स्पेशल और 02074 भुवनेश्वर हावडा स्पेशल शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी