Indian Railways: रेल यात्री ध्यान दें- अब यह ट्रेन भी 29 मई तक रद, रेलवे में आदेश में किया संशोधन

चक्रवात यास के कारण छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से चलकर हावड़ा जाने वाली 02809 ट्रेन को 29 तक रद कर दिया गया है। इस ट्रेन को 24 25 व 28 तक ही रद किया गया था। बुधवार को 29 तक इसके परिचालन पर रोक लगा दी गई है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Wed, 26 May 2021 05:44 PM (IST) Updated:Wed, 26 May 2021 06:36 PM (IST)
Indian Railways: रेल यात्री ध्यान दें- अब यह ट्रेन भी 29 मई तक रद, रेलवे में आदेश में किया संशोधन
चक्रवात यास के कारण ट्रेनों को रद करने का सिलसिला जारी है।

जमशेदपुर, जासं। चक्रवात यास के कारण दक्षिण- पूर्व रेलवे ने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से चलकर हावड़ा जाने वाली 02809 ट्रेन को 29 तक रद कर दिया है। चक्रवात के कारण इस ट्रेन को 24, 25 व 28 तक ही रद किया गया था लेकिन बुधवार को आदेश में संशोधन कर 29 तक इसके परिचालन पर रोक लगा दी गई है।

टाटानगर रेलवे स्टेशन से कोविड 19 के समय में भी हर दिन औसतन 22 जोड़ी ट्रेनों का संचालन होता था लेकिन चक्रवात यास के कारण ट्रेनों के पहिए थम गए हैं। बुधवार को मात्र एक ट्रेन टाटानगर रेलवे स्टेशन से रवाना हुइ। राजेंद्र नगर टर्मिनल से चलकर भाया टाटानगर होते हुए दुर्ग को जाने वाली 03288 साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित समय पर सुबह साढ़े सात बजे पहुंची और 45 मिनट ठहराव के बाद सवा आठ बजे रवाना हुई। इस ट्रेन के बाद कोई भी ट्रेन टाटानगर से नहीं गुजरी या रवाना हुई। जबकि सुबह के समय पुरी से चलकर योग नगर ऋषिकेश को जाने वाली 08477 कलिंग उत्कल फेस्टिवल स्पेशल सुबह पांच बजकर 45 मिनट पर पहुंचती है। वहीं, पुरी से चलकर नई दिल्ली को जाने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 02801 सुबह छह बजकर 25 मिनट पर टाटानगर पहुंचती है और 10 मिनट ठहराव के बाद रवाना हो जाती है। इसके अलावा पुरी से चलकर नई दिल्ली को जाने वाली 02875 नीलांचल एक्सप्रेस सुबह सात बजकर 25 मिनट पर पहुंचती है।

ये ट्रेनें भी कर दी गइ है रद

वहीं, रांची से चलकर हावड़ा को जाने वाली 02896 हावड़ा इंटरसिटी, टाटानगर से चलकर हटिया को जाने वाली 58661 टाटा हटिया पैसेंजर, मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनल से चलकर कामाख्या को जाने वाली 02255 कामाख्या कर्मभूमि स्पेशल और टाटा से चलकर चक्रधरपुर जाने वाली सभी ट्रेन रद कर दी गई है। चक्रवात यास के कारण तेज हवाएं चल रही है इसलिए एहतियात बरतते हुए तूफान प्रभावित सभी इलाकों से गुजरने वाली ट्रेनों को रोक दिया गया है। इसके कारण टाटानगर रेलवे स्टेशन पर हर दिन जहां चलह-पहल रहती है वहां आज सन्नाटा पसरा हुआ है।

chat bot
आपका साथी