Indian Railways, IRCTC : 17 से 26 जून तक चलेगी हावड़ा-साईंनगर शिरडी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

Indian Railways IRCTC यात्रियों की डिमांड को देखते हुए रेलवे कइ ट्रेनें फिर से रहा है। दक्षिण- पूर्व रेलवे ने 17 से 26 जून तक हावड़ा साईंनगर शिरडी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन को चक्रधरपुर रेल मंडल होते हुए चलाने का निर्णय लिया है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 05:14 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 05:14 PM (IST)
Indian Railways, IRCTC : 17 से 26 जून तक चलेगी हावड़ा-साईंनगर शिरडी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
हावड़ा साईंनगर शिरडी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के ठहराव की रही जानकारी।

जमशेदपुर/चक्रधरपुर, जासं। दक्षिण- पूर्व रेलवे ने 17 से 26 जून तक हावड़ा साईंनगर शिरडी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन को चक्रधरपुर रेल मंडल होते हुए चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे यात्रियों की सुविधा एवं मांग को ध्यान में रखते हुए ट्रेन नंबर 02594 व 02593 हावड़ा साईंनगर शिरडी स्पेशल ट्रेन को चलाएगा।

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 02594 हावड़ा साईंनगर शिरडी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 17 व 24 जून को हावड़ा स्टेशन से दोपहर 02:35 बजे खुलेगी और साईंनगर शिरडी अगले दिन शाम 07:10 बजे पहुंचेगी। जबकि ट्रेन नंबर 02593 साईंनगर शिरडी हावड़ा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 19 व 26 जून को साईंनगर शिरडी स्टेशन से दोपहर 02:10 बजे खुलेगी और दूसरे दिन हावड़ा शाम 07:30 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में एक एसी टू टियर, दो एसी थ्री टियर, आठ स्लीपर क्लास और पांच जनरल सेकेंड क्लास लगे हाेंगे।

इन स्टेशनों में दिया गया ठहराव : हावड़ा,खड़गपुर, टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला, झारसुगुड़ा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, गोंदिया, नागपुर, अकोला, भुसावल, मनमाड, कोपरगांव, साईनगर शिरडी स्टेशन में ठहराव होगा। ट्रेन नंबर 02096 हावड़ा मुंबई सप्ताहिक दुरंताे सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 11 जुन से शुरू हो गई है। यह ट्रेन चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर स्टेशन होते हुए मुंबई के लिए रवाना हुई है। जबकि ट्रेन नंबर 02095 मुंबई हावड़ा दुरंतो सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 13 जून से चलेगी।

तीस जून तक चलेगी दुरंतो एक्सप्रेस

इसबीच, दक्षिण- पूर्व रेलवे यात्रियों की मांग को देखते हुए हावड़ा से मुंबई स्टेशनों के बीच दुरंतो स्पेशल ट्रेन चला रहा है। ट्रेन नंबर 02096 हावड़ा मुंबई सप्ताहिक दुरंताे सुपरफास्ट स्पेशल 11से 26 जून तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार एवं शुक्रवार को हावड़ा स्टेशन से खुलेगी जबकि ट्रेन नंबर 02095 मुंबई हावड़ा दुरंतो सुपरफास्ट स्पेशल 13 से 30 जून तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, गुरुवार एवं रविवार को मुंबई से खुलेगी और दूसरे दिन हावड़ा स्टेशन पहुंचेगी। रेलवे ने इस ट्रेन का ठहराव हावड़ा, टाटानगर, बिलासपुर, रायपुर, नगापुर, भुसावल, मुबई स्टेशनों में दिया है।

chat bot
आपका साथी