विधायक आवास के समक्ष पारा शिक्षकों का प्रदर्शन

जागरण टीम पोटका पटमदा पारा शिक्षक संघ पोटका पूर्वी सिंहभूम के नेतृत्व में पोटका एवं ड

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 05:00 AM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 05:00 AM (IST)
विधायक आवास के समक्ष पारा शिक्षकों का प्रदर्शन
विधायक आवास के समक्ष पारा शिक्षकों का प्रदर्शन

जागरण टीम, पोटका, पटमदा : पारा शिक्षक संघ, पोटका पूर्वी सिंहभूम के नेतृत्व में पोटका एवं डुमरिया प्रखंड के सैकड़ो पारा शिक्षकों ने रविवार को प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर पोटका के विधायक संजीव सरदार के आवास उदाल में धरना-प्रदर्शन किया। आवास पर विधायक के अनुपस्थिति में शिक्षकों ने एक ज्ञापन विधायक के आवासीय कार्यालय में उपस्थित मनोरंजन सरदार को सौंपा। ज्ञापन के मुताबिक, राज्य में लगभग 65 हजार पारा शिक्षक 18 वर्षों से स्थायीकरण एवं वेतनमान को लेकर आंदोलन करते आ रहे है, लेकिन अब तक उनको कुछ नही मिला है। अत: झामुमो की सरकार द्वारा पारा शिक्षकों की मांगों को तीन माह में पूरा करने का आश्वासन दिया था पर सरकार गठन के एक वर्ष पूरा होने पर अब तक उनकी किसी मांग को पूरा नहीं कर रही, जो कि पारा शिक्षकों के साथ वादाखिलाफी है। उन्होंने कहा कि सरकार उनकी मांगों को अविलंब पूरा करे अन्यथा संघ उग्र आंदोलन को बाध्य होगा। इस अवसर पर मीहिर कांत साव, लक्ष्मण मार्डी, भुषण गोप, यशवंत सीट, पियुष मंडल, श्रीमंत पांडे, अधीर कुमार पांडा, दुलाल चन्द्र दास, सिताराम पात्र, सुकदेव सिंह, राम चन्द्र टुडू, प्रणब भकत, दीपंकर भकत, अवंती पाल, जोबा हाँसदा, सुनिता सिंह, पार्वती मुर्मू, जयंती मुर्मू, जोसना मंडल, यशोदा नायक, पोमा बास्के, सबिता भकत, दुर्गा कुमारी, सरदार, राजकिशोर सरदार, कृष्ण सिंह सरदार, हरेन सरदार, बृहस्पति सरदार, मंगल सिंह सरदार आदि उपस्थित थे।

पारा शिक्षकों की मांगो से सीएम को कराऊंगा अवगत

वहीं दूसरी ओर, पटमदा एवं बोड़ाम प्रखंड के पारा शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने पटमदा स्थित जुगसलाई विधानसभा के विधायक मंगल कालिदी के कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। संगठन के पटमदा प्रखंड अध्यक्ष तापस हालदार ने सरकार को अपने चुनावी वादों को याद दिलाते हुए कहा कि जिस प्रकार से विगत विधानसभा के चुनावी सभाओं में हेमंत सोरेन ने जोर-जोर से पारा शिक्षकों को तीन माह के अंदर स्थायीकरण एवं वेतनमान देने की बात कही है उसे आज एक साल होने के बावजूद पूरा नहीं किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को यह कहना चाहते हैं कि अविलंब पारा शिक्षकों को स्थायीकरण एवं वेतनमान लागू कर अपना चुनावी वादा पूरा करें। विधायक मंगल कालिदी ने पारा शिक्षकों से कहा कि आप लोगों के आशीर्वाद से झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार बनी है और चुनावी वादों के अनुसार ही सरकार एक-एक कर सभी चुनावी वादों को पूरा करेगी। शीघ्र ही आप लोगों की भी मांगें पूरी होगी, विश्वास करें।

धरना प्रदर्शन में संगठन के कोल्हान प्रवक्ता सन्नी कुमार, कोल्हान उपाध्यक्ष मुकेश कुमार, जिलाध्यक्ष समित कुमार तिवारी बोड़ाम प्रखंड अध्यक्ष मनिद्र नाथ बेसरा, सचिव ध्रुव पद महतो सहित तमाम पारा शिक्षक एवं शिक्षिकाएं, प्रखंड सचिव प्रकाश चंद्र महतो, कोषाध्यक्ष रविद्र नाथ सिंह, कार्यालय सचिव उज्जवल कांति दास, उपाध्यक्ष गया सागर महतो, एवं उषा रानी सहिस, प्रवक्ता जयदेव दास, जिला प्रतिनिधि अनिल वरण माझी, प्रदेश प्रतिनिधि दीपक कुमार वर्मा समेत सैकड़ों पारा शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी