टिमकेन यूनियन के पदाधिकारियों को प्रबंधन ने दिया 'प्रपोज टू डिस्चार्ज'

Union politics. टिमकेन वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष आदिप बार और सहायक सचिव अनंत कुमार को कंपनी प्रबंधन ने प्रपोज टू डिस्चार्ज किया है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Wed, 22 May 2019 02:09 PM (IST) Updated:Wed, 22 May 2019 03:05 PM (IST)
टिमकेन यूनियन के पदाधिकारियों को प्रबंधन ने दिया 'प्रपोज टू डिस्चार्ज'
टिमकेन यूनियन के पदाधिकारियों को प्रबंधन ने दिया 'प्रपोज टू डिस्चार्ज'

जमशेदपुर, जागरण संवाददाता। टिमकेन वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष आदिप बार और सहायक सचिव अनंत कुमार को कंपनी प्रबंधन ने 'प्रपोज टू डिस्चार्ज' किया है। दोनों नेताओं को दूसरा शो-कॉज दिया गया। जिसमें कहा गया है 'आपके ऊपर लगे आरोप को देखते हुए क्यों न डिस्चार्ज किया जाए'। अंतिम मौका देने की बात करते हुए प्रबंधन ने फिर से जवाब देने का निर्देश यूनियन पदाधिकारियों को दिया है।

क्या है विवाद का कारण

28 मार्च को टिमकेन कंपनी की विस्तारीकरण साइट पर जमीन समतल करने के लिए यूनियन नेताओं समेत कर्मचारियों को लगाया गया था जिसे लेकर जमकर बवाल हुआ था। कुदाल से मिट्टी काटने और उसे उठा कर दूसरी जगह ले जाने के काम के बीच अचानक सांप निकलने से अफरा-तफरी मची थी। लेकिन, मामला तब गरमाया था जब कड़ी धूप में जमीन पर कुदाल चलाते-चलाते यूनियन के उपाध्यक्ष श्रीकांत दत्ता चक्कर खाकर गिर पड़े थे। इसके बाद यूनियन नेताओं ने कंपनी के कर्मचारियों को समतलीकरण के काम में लगाने का विरोध करते हुए बवाल शुरू कर दिया। प्रबंधन और यूनियन नेताओं के बीच वाद-विवाद हुआ। प्रबंधन ने यूनियन के सहायक सचिव अनंत कुमार और वाइस प्रेसिडेंट आदिप बार पर दुव्र्यवहार का आरोप लगाते उन्हें 'चार्जशीट वीथ इंक्वायरी का पत्र उनके घर भेजा था। 

डीएलसी की पहल पर सुलझा था विवाद

टिमकेन प्रबंधन व मान्यता प्राप्त यूनियन के बीच कायम विवाद का निपटारा डीएलसी की मध्यस्थता से हुई थी। जिन दो ऑफि स बियरर को प्रबंधन ने चार्जशीट दिया था उसके खिलाफ  कार्रवाई नहीं करने का आश्वासन मिलने पर धरना पर बैठे यूनियन के सदस्य काम पर लौटे थे।

ये कहते यूनियन महामंत्री

उप श्रमायुक्त की मध्यस्थता में विवाद समाप्त हुआ था। उस समय माफीनामा पत्र भी सौंपा गया था। बावजूद दोबारा पत्र मिलना समझ से परे हैं। अब मामले को डीएलसी व यूनियन अध्यक्ष ही देखेंगे।

-गिरवरधारी, महामंत्री, टिमकेन यूनियन।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी