PM Shram Award: प्रधानमंत्री श्रम पुरस्कार से पुरस्कृत टाटा स्टील के नौ कर्मी हुए सम्मानित

PM Shram Award सजेशन बॉक्स कमेटी की ओर से वार्षिक सजेशन अवार्ड 2020-21 के पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर टाटा स्टील के सीईओ एंड एमडी टीवी नरेंद्रन शामिल हुए।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 01:31 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 01:31 PM (IST)
PM Shram Award: प्रधानमंत्री श्रम पुरस्कार से पुरस्कृत टाटा स्टील के नौ कर्मी हुए सम्मानित
अलग अलग श्रेणी में इन्हें भी मिला पुरस्कार।

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। सजेशन बॉक्स कमेटी की ओर से वार्षिक सजेशन अवार्ड 2020-21 के पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर टाटा स्टील के सीईओ एंड एमडी टीवी नरेंद्रन शामिल हुए। टीवी नरेंद्रन ने कहा कि कर्मी महत्वपूर्ण सुझाव से न केवल कंपनी के उत्पादन को बेहतर बना रहे हैं बल्कि प्रत्यक्ष रूप से लाभ पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने इसके लिए सभी कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सुझाव देने के मामले में हर किसी को अपनी उपस्थिति दर्ज करानी चाहिए।

कार्यक्रम में टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष भी उपस्थित रहे। उन्होंने सजेशन देने वाले कर्मचारियों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सुझाव देकर हम न केवल अपने जिम्मेदार कर्मचारी होने का परिचय दे रहे हैं बल्कि कई स्तर से कंपनी के लाभ व उन्नति में भागीदार भी बन रहे हैं। कार्यक्रम में स्वागत भाषण सजेशन बॉक्स कमेटी के चेयरमैन सुधांशु पाठकए सेक्रेटरी रिपोर्ट अरिंदम घोष ने प्रस्तुत किया। वहीं धन्यवाद ज्ञापन सजेशन बॉक्स कमेटी के वाइस चेयरमैन सह टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष शाहनवाज आलम ने किया।

ये हुए विजेता

चैंपियन सजेशन और चैंपियन इंप्लिमेंटर्स : दो श्रेणी दो अलग अलग पुरस्कार मिला

प्रथम- मोहनी रंजन कुमार श्रीवास्तव न्यू बार मिल

द्वितीय - नरेंद्र कुमार पटेल- एलडी वन

तृतीय - अजय कुमार सिंह- एलडी वन

ये भी हुए पुरस्कृत : अप्पू कुमार एलडी वन, उदय कुमार सिंह एलडी वन, राहुल कुमार वारोकर सिंटर प्लांट, नंद कुमार ठाकुर न्यू बार मिल, विवेक भूषण प्रसाद फिल्ड मेंटेनेंस इलेक्ट्रिकल, दयानंद साह न्यू बार मिल, दिव्या ज्योति मोहंती आइबी एमडी ऑपरेशन टीएसके चैंपियन इंप्लिमेंटर्स के नौवें और दसवें स्थान के लिए शंकर प्रसाद नियोगी एलडी वन, सुमित गोस्वामी न्यू बार मिल।

अलग अलग श्रेणी में इन्हें भी मिला पुरस्कार

एसके इनामुल हक - टीएसके फिल्ड मेंटेनेंस, जितेंद्र कुमार गुप्ता-पावर हाउस, रविंद्र निरूभावीटीएसके साइंटिफिक सर्विसेस, पंकज कुमार -न्यू बार मिल, शोयब अहमद -इनलेक्ट्रिकल टीएंडडी, राम कुमार प्रसाद-फ्यूल मैनेजमेंट, मनोज कुमार सिंह फिल्ड मेंटेनेंस इलेक्ट्रिकल, रमेश कुमार फिल्ड मेंटेनेंस मेकेनिकल, कृष्ण मुरारी चौबे एलडी वन।

सजेशन प्रमोशन में विभागीय अवार्ड : सेफ्टी आइ एंड सीईए, एमईडी मेकेनिकल न्यू बार मिल, लाइम प्लांट।

chat bot
आपका साथी