माटिगोड़ा में चौथा श्याम महोत्सव की तैयारी 18 दिसंबर को, जुटे भक्त

माटिगोड़ा अग्रसेन भवन में 18 दिसंबर को होने वाली चतुर्थ श्याम महोत्सव को लेकर श्याम भक्त मंडल जादूगोड़ा के सदस्यों ने तैयारी जोरों शोर से प्रारंभ कर दी है। इस वर्ष बैठक में यह फैसला किया गया कि श्याम महोत्सव में श्याम भक्तों को रिझाने के लिए कोलकाता के सुप्रसिद्ध भजन गायक रोहित शर्मा उर्फ जिम्मी आएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 08:30 AM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 08:30 AM (IST)
माटिगोड़ा में चौथा श्याम महोत्सव की तैयारी 18 दिसंबर को,  जुटे भक्त
माटिगोड़ा में चौथा श्याम महोत्सव की तैयारी 18 दिसंबर को, जुटे भक्त

संवाद सूत्र, जादूगोड़ा : माटिगोड़ा अग्रसेन भवन में 18 दिसंबर को होने वाली चतुर्थ श्याम महोत्सव को लेकर श्याम भक्त मंडल जादूगोड़ा के सदस्यों ने तैयारी जोरों शोर से प्रारंभ कर दी है। इस वर्ष बैठक में यह फैसला किया गया कि श्याम महोत्सव में श्याम भक्तों को रिझाने के लिए कोलकाता के सुप्रसिद्ध भजन गायक रोहित शर्मा उर्फ जिम्मी आएंगे। उनके साथ टाटानगर के युवा प्रसिद्ध भजन गायक अनुभव अग्रवाल भी साथ में भक्तों को अपने भाव भरे भजन से मोहित करेंगे। रोहित शर्मा के प्रसिद्ध के कारण ही श्याम भक्तों में काफी उत्साह भी है । वही 18 दिसंबर को सुबह से ही कार्यक्रम का प्रारंभ जादूगोड़ा मोड़ चौक से श्याम बाबा के भव्य निशान यात्रा के साथ प्रारंभ होगा । संध्या 6 बजे से बाबा का अखंड ज्योत पूजा अर्चना के साथ प्रज्वलित होगी एवं कार्यक्रम के उपरांत आरती एवं भक्तों के लिए प्रसाद का भी वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर बाबा का भव्य दरबार आकर्षण का केन्द्र रहेगा एवं छप्पन भोग का प्रसाद भी लगाया जाएगा। गुरुवार को श्याम भक्त मंडल जादूगोड़ा की एक बैठक अग्रसेन भवन में हुई जिससे यह निर्णय लिया गया। श्याम महोत्सव में पूरे कोल्हान के चाईबासा, सरायकेला, टाटा नगर, चांडिल, मुसाबनी, चाकुलिया, गालूडीह, धालभूमगढ़, घाटशिला से श्याम भक्त शामिल होंगे। मौके पर बैठक में जय नारायण गुप्ता, महावीर कांवटिया, राजकुमार अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, अमित अग्रवाल, सुशील अग्रवाल ,दीपक अग्रवाल, रामचंद्र अग्रवाल, मंटू शर्मा सहित सदस्य शामिल थे। बीआरसी केंद्र में दिव्यांग बच्चों का जांच शिविर : प्रखंड संसाधन केंद्र बहरागोड़ा में गुरुवार को समावेशी शिक्षा प्रभाग के अंतर्गत प्रखंड स्तरीय दिव्यांग बच्चों का जांच शिविर में कुल 57 दिव्यांग बच्चों का नेत्र, मानसिक, श्रवण शक्ति आदि की जांच की गई। शिविर को सफल बनाने के लिए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी लखिद्र सोरेन, जिला प्रभारी एवं सहयोगी दल के अजय कुमार सिंह, बीपीओ विशंभर कुईला, लेखा पाल बुद्धेशर मुंडा, एमडीएम ऑपरेटर सरोज जना, सीआरपी तपन पाल, मनोरमा महतो समेत समस्त बीआरसी परिवार मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी