प्रदीप बलमुचू ने ओम प्रकाश सिंह के स्वास्थ्य का जाना हाल

राज्यसभा के पूर्व सदस्य डॉ प्रदीप कुमार बलमुचू सोमवार को मउभण्डार बाबूलाईन में आईसीसी वर्कर्स यूनियन के महासचिव ओमप्रकाश सिंह के घर जा कर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना। पिछले दिनों घर के बाथरूम में पैर फिसलकर गिरने से ओमप्रकाश सिंह का हाथ फ्रेक्चर हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 08:30 AM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 08:30 AM (IST)
प्रदीप बलमुचू ने ओम प्रकाश सिंह के स्वास्थ्य का जाना हाल
प्रदीप बलमुचू ने ओम प्रकाश सिंह के स्वास्थ्य का जाना हाल

संस, घाटशिला : राज्यसभा के पूर्व सदस्य डॉ प्रदीप कुमार बलमुचू सोमवार को मउभण्डार बाबूलाईन में आईसीसी वर्कर्स यूनियन के महासचिव ओमप्रकाश सिंह के घर जा कर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना। पिछले दिनों घर के बाथरूम में पैर फिसलकर गिरने से ओमप्रकाश सिंह का हाथ फ्रेक्चर हो गया है। इसकी जानकारी डॉ. बलमुचू को मिलने पर उन्होंने उनके घर पहुंच कर उनका हाल जाना तथा जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की। मौके पर आईसीसी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष बीएन सिंहदेव, मजदूर नेता शमशेर खान, शेख असरफ भोलू, हीरा सिंह, आजाद बेहरा, अब्दुल गफ्फार, शेख फारुख समेत अन्य मौजूद रहें। यूनिट हेड से की बिरसा व आंबेडकर चौक पर लगे लाइट दुरुस्त करने की मांग : पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार बलमुचू ने आईसीसी के इकाई प्रमुख संजय कुमार सिंह से दूरभाष पर बात कर मउभण्डार कारखाना गेट पर बिरसा मुंडा के प्रतिमा स्थल व अम्बेडकर चौक पर लगे हाईमास्ट लाईट को मरम्मत कर दुरुस्त करने की मांग की। डॉ बलमुचू को स्थानीय लोगों ने हाईमास्ट लाईट खराब होने की सूचना दी थी। इसपर डॉ बलमुचू ने यूनिट हेड से बात की है। सीआरपीएफ जवानों ने किया बिरसा मुंडा पार्क की साफ सफाई : स्वच्छ भारत अभियान के तहत सोमवार को मुसाबनी नंबर 1 बिरसा उद्यान में सीआरपीएफ 193 बटालियन के अधिकारियों एवं जवानों ने साफ सफाई अभियान चलाया। सीआरपीएफ 193 बटालियन के कमांडेंट पूसाजो ईपाओ के नेतृत्व में अधिकारी तथा जवानों ने इस साफ सफाई अभियान में बढ़ चढ़कर भाग लिया। भगवान बिरसा मुंडा पार्क में साफ सफाई नहीं होने के कारण यह पार्क जंगल झाड़ियों से घिर गया था। जिससे लोगों को यहां आने जाने में परेशानी हो रही थी ।साफ सफाई नहीं होने से पार्क में गंदगी फैली हुई थी। जिसे जवानों ने साफ किया। यहां बड़े बड़े धास उग आया था। इसके कारण अगल बगल के बच्चों को खेलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। 193 बटालियन के कण्डेन्ट फुसाजो ईपाओ ने देखा था कि बच्चों को खेल कूद करने में काफी दिक्कत हो रही तो उन्होंने ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत साफ-सफाई कराया। इस साफ सफाई अभियान में बीएचएम महेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर सुदामा कुमार, राजन सिंह, एसआई सुरेश चंद्र, उमा शंकर, सुरेश कुमार सहित दर्जनों जवान अभियान में शामिल थे।

chat bot
आपका साथी