UPSC Civil Services Result 2018 : आइआरएस छोड़कर जमशेदपुर का प्रभात करेगा आइपीएस की नौकरी

UPSC. बागबेड़ा के बीपी मेहता के पुत्र प्रभात कुमार को यूपीएससी फाइनल परीक्षा में 483वां स्थान प्राप्त हुआ है। प्रभात इससे पहले तीन बार यूपीएससी की परीक्षा पास की थी।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sat, 06 Apr 2019 03:50 PM (IST) Updated:Sat, 06 Apr 2019 04:50 PM (IST)
UPSC Civil Services Result 2018 : आइआरएस छोड़कर जमशेदपुर का प्रभात करेगा आइपीएस की नौकरी
UPSC Civil Services Result 2018 : आइआरएस छोड़कर जमशेदपुर का प्रभात करेगा आइपीएस की नौकरी

जमशेदपुर, जागरण संवाददाता।  UPSC Civil Services Result 2018 भगवान जिसे देता है छप्पर फाड़ कर देता है। यूटिलिटी ट्रांसपोर्ट में काम करने वाले बागबेड़ा हरहरगुट्टू वेस्ट के रहनेवाले बीपी मेहता के पुत्र प्रभात कुमार को यूपीएससी फाइनल परीक्षा में 483वां स्थान प्राप्त हुआ है। प्रभात इससे पहले तीन बार यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुका है।

वर्ष 2013 में 1228वां रैंक प्राप्त हुआ था उस समय उसे रेलवे में नौकरी मिली थी। सहायक आयुक्त के पद पर कार्य करते हुए फिर वर्ष 2016 में परीक्षा दी। इसमें उसे 775वां रैंक प्राप्त हुआ। इस कारण भारतीय राजस्व सेवा (आइआरएस) में कार्य करने का मौका मिला। अब इस नौकरी को छोड़ वह आइपीएस की नौकरी करेगा। प्रभात ने दसवीं की परीक्षा संत जोसेफ गोलमुरी से उत्तीर्ण की थी। काशीडीह हाई स्कूल से उसने 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। इसके बाद आइआइटी खडग़पुर से स्टेटिसटिकल एंड इनफॉरमेशन की पढ़ाई की। इसके बाद कई निजी कंपनियों में नौकरी करते हुए यूपीएससी की तैयारी की और वह इस मुकाम पर पहुंचा। 

हमार बिटवा के नइखे कौनों जवाब : किरण देवी

प्रभात की माता किरण देवी बेटे की सफलता पर काफी खुश है। उन्होंने कहा कि हमर बिटवा के नइखे कौनों जवाब (मेरा बेटा का कोई जवाब नहीं)। उन्होंने कहा कि वह काफी मेहनती है। घर की आर्थिक हालात को देखते हुए उसने लग्न से काफी पढ़ाई की। हमने भी उसे किसी प्रकार की कोई कमी नहीं की।

मम्मी-पापा की वजह से यहां तक पहुंचा : प्रभात

प्रभात ने कहा कि मेरे मम्मी-पापा ने मुझे पढ़ाने के लिए काफी मेहनत की। मेरी हर सफलता में उनका बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि वह नौकरी करते हुए 6 घंटे की पढ़ाई करता था। 

chat bot
आपका साथी