Power Cut Jamshedpur Today : मानगो के इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली, जानिए

Power Cut Jamshedpur Today. शनिवार को मानगो के कुछ इलाकों में सुबह 11 से दोपहर 2.30 बजे तक बिजली गुल रहेगी क्योंकि इस अवधि में विद्युत विभाग महत्वपूर्ण कार्य करेगा। जवाहनगर विद्युत सबस्टेशन और माधवबाग फीडर में केबल रेजिंग व चार्जिंग का कार्य किया जाएगा।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 09:09 AM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 09:09 AM (IST)
Power Cut Jamshedpur Today : मानगो के इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली, जानिए
जमशेदपुर के मानगो इलाके में शनिवार को बिजली कटौती की जानकारी।

जमशेदपुर, जासं। आज यानी शनिवार को मानगो के कुछ इलाकों में सुबह 11 से दोपहर 2.30 बजे तक बिजली गुल रहेगी, क्योंकि इस अवधि में विद्युत विभाग महत्वपूर्ण कार्य करेगा। विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल मानगो-2 के अंतर्गत शनिवार को जवाहनगर विद्युत सबस्टेशन और माधवबाग फीडर में केबल रेजिंग व चार्जिंग का कार्य किया जाएगा।

इसकी वजह से जवाहरनगर, मानगो के रोड नंबर 16-17 और हलधर महतो कॉलोनी में सुबह 11 से दोपहर 2:30 बजे तक विद्यु आपूर्ति बाधित रहेगी। डिमना इलाके में सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक बिजली गुल रहेगी, क्योंकि इस दौरान डिमना विद्युत सब-स्टेशन से आजादनगर फीडर और काली मंदिर विद्युत सब-स्टेशन से पारडीह फीडर तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। इसकी वजह से इंदिरा कॉलोनी, पारडीह, बिग बाजार, मंगल कॉलोनी, कल्याण विहार, दलमा बेस कॉलोनी आदि कालोनियों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके अलावा बोड़ाम में सुबह 11 से शाम चार बजे तक और पटमदा के सुसनी क्षेत्र में सुबह 10.30 बजे से दोपहर तीन बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। बोड़ाम और पटमदा क्षेत्र के 11 व 33 केवी फीडर लाइन में काम किया जा रहा है। यह काम जनता को बेहतर विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराने के लिए किए जा रहे हैं।

इनसे कर सकते संपर्क

इस अवधि में यदि किसी को परेशानी हो तो इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है। सहायक विद्युत अभियंता, मानगो-2 (9431135904), कनीय विद्युत अभियंता, आजादनगर (9431135952), विद्युत शक्ति उपकेंद्र, जवाहरनगर (7061099008), विद्युत शक्ति उपकेंद्र, डिमना (7091264765) व विद्युत शक्ति उपकेंद्र, पटमदा (9471597825)। विद्युत विभाग ने असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए ये नंबर आपात स्थिति के लिए जारी किए हैं। कृपया इसका दुरुपयोग ना करें।

chat bot
आपका साथी