Potka, Jamshedpur News: आवास प्लस योजना में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस का एक दिवसीय अनशन

Potka Jamshedpur New आवास प्लस योजना में गड़बड़ी का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है। कांग्रेस पार्टी के जिला सचिव जयराम हांसदा के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय में एक दिवसीय अनशन किया।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 04:43 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 07:50 PM (IST)
Potka, Jamshedpur News: आवास प्लस योजना में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस का एक दिवसीय अनशन
आवास प्लस योजना में गड़बड़ी के खिलाफ अनशन पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ता।

पोटका, जागरण संवाददाता। आवास प्लस योजना में गड़बड़ी का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है। कांग्रेस पार्टी के जिला सचिव जयराम हांसदा के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय में एक दिवसीय अनशन किया। पोटका की 34 पंचायतों में 26 हजार लोगों की सूची ग्रामसभा द्वारा तैयार कर भेजी गइ थी। सूचन में वैसे लोग शामिल थे जिनका जिनका आवास नहीं है  या जर्जर स्थिति में है।

लापरवाही के कारण गरीबों का आवास प्लस में नाम नहीं आने पर कांग्रेस पार्टी ने आज प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय अनशन कर चेतावनी दी है  कि जल्द से जल्द दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई नहीं होती है  तो अनिश्चितकालीन अनशन पर प्रखंड मुख्यालय में बैठेंगे। उत्पल मंडल का कहना है  कि आवास प्लस में बिचौलिया हावी रहा। पैसा लेकर बिचौलिया द्वारा नाम चढ़ाया गया। गरीब लोगों का नाम नहीं आया। पोटका से 26 हजार लाभुकों का नाम आवास प्लस में चढ़ाया गया था। जिनमें मात्र 926 लोगों का ही नाम आया है । इनका कहना है कि आवास प्लस की सूची में सभी गरीबों का नाम चढ़ाया जाना चाहिए और लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। प्रखंड मुख्यालय पर अनशन में कांग्रेस जिला सचिव जयराम हांसदा, उत्पल मंडल, तपन दास, मंगल किस्कू, ठाकुर सोरेन, धनपति दास, शिवचरण टूडू, राजू सरदार, चंदन मंडल, विश्वेश्वर मुंडा, लखन हेंब्रम, अरुण सरदार आदि शामिल रहे l

chat bot
आपका साथी