Jamshedpur, Jharkhand News: हाइड्रोसिल ऑपरेशन शिविर में पोटका, चाकुलिया, डुमरिया व मुसाबनी पिछड़ा

पूर्वी सिंहभूम जिले में हाइड्रोसिल ऑपरेशन शिविर में चाकुलिया डुमरिया पोटका व मुसाबनी का प्रदर्शन काफी खराब है। यहां अभी तक एक भी मरीज का ऑपरेशन नहीं हुआ है। इसे लेकर चिकित्सा प्रभारी को सख्त चेतावनी देते हुए इस योजना को सफल बनाने का निर्देश दिया गया है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 04:01 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 04:01 PM (IST)
Jamshedpur, Jharkhand News: हाइड्रोसिल ऑपरेशन शिविर में पोटका, चाकुलिया, डुमरिया व मुसाबनी पिछड़ा
18 अक्टूबर को इस शिविर की शुरूआत हुई है। अभी तक कुल 69 मरीजों का ऑपरेशन हुआ है।

जमशेदपुर, जागरण संवाददाता। पूर्वी सिंहभूम जिले में हाइड्रोसिल ऑपरेशन शिविर में चाकुलिया, डुमरिया, पोटका व मुसाबनी का प्रदर्शन काफी खराब है। यहां अभी तक एक भी मरीज का ऑपरेशन नहीं हुआ है। इसे लेकर चिकित्सा प्रभारी को सख्त चेतावनी देते हुए इस योजना को सफल बनाने का निर्देश दिया गया है। वहीं, सबसे आगे पटमदा प्रखंड है। यहां कुल 29 मरीजों का ऑपरेशन हुआ है।

जिले में 18 अक्टूबर को इस शिविर की शुरूआत हुई है। अभी तक कुल 69 मरीजों का ऑपरेशन हुआ है। इन सभी का ऑपरेशन सदर अस्पताल व घाटशिला अनुमंंडल अस्पताल में किया जा रहा है। सदर अस्पताल में पटमदा, पोटका, जुगसलाई व जमशेदपुर शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों का ऑपरेशन किया जा रहा है। यहां अभी तक कुल 42 मरीजों का ऑपरेशन हुआ है। वहीं, अनुमंडल अस्पताल घाटशिला में घाटशिला, बहरागोड़ा, धालभूमगढ़, मुसाबनी, चाकुलिया व डुमरिया के लोगों का ऑपरेशन किया जा रहा है। यहां 27 लोगों को ऑपरेशन हुआ है।

किस प्रखंड में कितने मरीजों की हुई सर्जरी

प्रखंड : संख्या

पटमदा : 29

पोटका : 00

जुगसलाई : 03

जमशेदपुर शहरी : 10

घाटशिला : 10

बहरागोड़ा : 06

धालभूमगढ़ : 09

मुसाबनी : 02

चाकुलिया : 00

डुमरिया : 00

chat bot
आपका साथी