जागरण की ई प्रतियोगिता में पोस्टर बना पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश Jamshedpur News

लॉकडाउन के दौरान दैनिक जागरण का जुड़ाव पाठकों से बना रहा है। इसी कड़ी में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में घर बैठे ई प्रतियोगिता में में स्कूली बच्चों ने बढ़चढ़कर भाग लिया।

By Vikas SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 06:37 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 06:37 PM (IST)
जागरण की ई प्रतियोगिता में पोस्टर बना पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश Jamshedpur News
जागरण की ई प्रतियोगिता में पोस्टर बना पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश Jamshedpur News

जमशेदपुर (जागरण संवाददाता)। लॉकडाउन के दौरान दैनिक जागरण का जुड़ाव पाठकों से बना रहा। विभिन्न ऑनलाइन कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं के माध्यम से उत्साहपूर्वक जुड़े रहे।

इसी कड़ी में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में घर बैठे ई प्रतियोगिता में में स्कूली बच्चों ने बढ़चढ़कर भाग लिया।

पर्यावरण संरक्षण को केंद्र में रखते हुए बच्चों ने अपनी कल्पनाशीलता को उकेर जैव विविधता व पर्यावरण संरक्षण के प्रति आंखें खोलनेवाले मैसेज दिए।

वैसे सभी प्रतिभागियों ने अपने हाथों से बेहतरीन नमूने पेश किए लेकिन बड़ी संख्या में ऑनलाइन प्रविष्टियों में कुल छह प्रविष्टियों को चुना गया जिन्हें हम प्रकाशित कर रहे हैं।

इनकी प्रविष्टियां चुनी गईं

प्रथम - अनन्या फदिकर, कक्षा सात, जेपीएस

द्वितीय - आंचल कुमारी, कक्षा सात, सबुज कल्याण पब्लिक स्कूल

तृतीय - कृष्णा, कक्षा सात, भारत सेवाश्रम संघ स्कूल

चतुर्थ - बैबभी दास, कक्षा सातवी, जेपीएस

पंचम - अंशुप्रिया, कक्षा सात, जेपीएस

षष्ठम - तनिषा अग्रवाल, निर्मला इंग्लिश स्कूल ओडि़शा।  

chat bot
आपका साथी