Jharkhand: जमशेदपुर के विधायक सरयू राय हुए कोरोना संक्रमित, निजी सहायक भी चपेट में; जनता के लिए टॉल फ्री नंबर किया जारी

Jharkhand Corona Virus Update जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उनके निजी सहायक रिक्की कुमार केशरी भी संक्रमित हो गए हैं। इस वजह से बिष्टुपुर स्थित आवासीय कार्यालय बंद कर दिया गया है। यह जानकारी सरयू राय ने खुद ट्वीट करके दी है।

By Jitendra SinghEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 11:32 AM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 07:44 PM (IST)
Jharkhand: जमशेदपुर के विधायक सरयू राय हुए कोरोना संक्रमित, निजी सहायक भी चपेट में; जनता के लिए टॉल फ्री नंबर किया जारी
जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।

जमशेदपुर, जासं। जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उनके निजी सहायक रिक्की कुमार केशरी भी संक्रमित हो गए हैं। इस वजह से बिष्टुपुर स्थित आवासीय कार्यालय बंद कर दिया गया है। यह जानकारी सरयू राय ने खुद ट्वीट करके दी है। उन्होंने कहा है कि जिसे भी आवश्यकता हो, वह बारीडीह स्थित विधानसभा कार्यालय से संपर्क करे। वैसे जनता टॉल फ्री नंबर 18001212395 और वाट्सएप नंबर 8877537777 जारी किया गया है।

संयोगवश 15 अप्रैल को ही उन्होंने भारतीय जनतंत्र मोर्चा, जमशेदपुर महानगर की बैठक बिष्टुपुर स्थित आवासीय कार्यालय में बुलाई थी। जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में विधायक सरयू राय ने कहा था कि कोविड-19 महामारी की सेकेंड वेव अत्यधिक संक्रामक है, जिससे देश के सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में झारखंड भी है। जमशेदपुर में तेज रफ्तार से कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, जिसे देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि आज से एक महीने तक संगठन की कोई भी बड़ी बैठक आयोजित नहीं की जाएगी। जो भी महत्वपूर्ण जानकारी होगी उसका आदान-प्रदान वाट्एसप, फेसबुक एवं अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से किया जाएगा।

पूर्व तय कार्यक्रम स्थगित

इसके साथ ही सभी मंडलों की बैठक जो पूर्व में तय की गई थी उन्हें तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है। क्षेत्रवार इलाकों में साफ-सफाई एवं अन्य जनसमस्यों के लिए जिला के पदाधिकारी मंडल के कार्यकर्ताओं से सीधे मोबाइल के माध्यम से संपर्क में रहेंगे, ताकि ज्वलंत जनसमस्यों को निदान करने में कठिनाई ना हो। कार्यकर्ताओं को सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए घरों में रहते हुए संगठन के कार्यो को संपादित करने का निर्देश दिया गया और यह भी कहा गया अति आवश्यकता होने पर ही घरों से बाहर निकलें।

समस्या समाधान के लिए इन नंबरों पर करें संपर्क

कोरोना वायरस के शुरुआती लक्षण के चेक-अप के बाद मुझे COVID-19 पॉजिटिव पाया गया है. डॉक्टर से सलाह के बाद अभी में घर पे हूँ. दो दिन पूर्व ही मैंने खुद को इसोलटे कर लिया था. मेरे संपर्क में आये सभी लोग खुद को आइसोलेट कर जाँच करवा लें. pic.twitter.com/UrhptiO2Ye

— Saryu Roy (@roysaryu) April 19, 2021

विधायक सरयू राय ने जनता को समस्याओं को सूचित करने और उनके निदान के लिए टाॅल फ्री नंबर 18001212395 और वाट्एसप नंबर 8877537777 जारी किया। इस बैठक में भाजमो जिला महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नु, मनोज सिंह उज्जैन, उपाध्यक्ष वंदना नामता, भास्कर मुखी, प्रभु राम मुंडा, मंत्री विकास गुप्ता, राजेश कुमार झा, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद एवं प्रवक्ता आकाश शाह आदि उपस्थित थे।

कोरोना वायरस जाँच मैं पॉज़िटिव पाया गया हूँ. जमशेदपुर होम क्वारंटाईन में हूँ. मेरे निजी सहायक रिक्की केसरी भी पॉज़िटिव हो गये हैं. इसलिये मेरा बिस्टुपुर ऑफिस बंद है. किसी आवश्यक कार्यवश संपर्क करना जरूरी हो तो मेरे बारीडीह ऑफिस में संपर्क करने की कृपा करें.— Saryu Roy (@roysaryu) April 19, 2021

chat bot
आपका साथी