पुलिस ने शुरू की पंचायत सचिव से मारपीट मामले की जांच

बहरागोड़ा प्रखंड के पाटपूर पंचायत के पंचायत सचिव अश्विनी कुमार दास के साथ बहरागोड़ा विधानसभा के विधायक समीर महंती के द्वारा गाली गलौज करने के आरोप में पंचायत सचिव अश्विनी कुमार दास के द्वारा किए गए लिखित शिकायत के बाद रविवार को बहरागोड़ा थाना के अवर निरीक्षक बाबूलाल दुबे पंचायत सचिव अश्वनी कुमार दास के बहरागोड़ा स्थित किराए के मकान में जांच करने के लिए पहुंचे तथा इस मामले में पूरी जांच पड़ताल की। अवर निरीक्षक बाबूलाल दुबे ने इस मामले में बिदुवार जांच पड़ताल किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 07:00 AM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 07:00 AM (IST)
पुलिस ने शुरू की पंचायत सचिव से मारपीट मामले की जांच
पुलिस ने शुरू की पंचायत सचिव से मारपीट मामले की जांच

संसू, बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड के पाटपूर पंचायत के पंचायत सचिव अश्विनी कुमार दास के साथ बहरागोड़ा विधानसभा के विधायक समीर महंती के द्वारा गाली गलौज करने के आरोप में पंचायत सचिव अश्विनी कुमार दास के द्वारा किए गए लिखित शिकायत के बाद रविवार को बहरागोड़ा थाना के अवर निरीक्षक बाबूलाल दुबे पंचायत सचिव अश्वनी कुमार दास के बहरागोड़ा स्थित किराए के मकान में जांच करने के लिए पहुंचे तथा इस मामले में पूरी जांच पड़ताल की। अवर निरीक्षक बाबूलाल दुबे ने इस मामले में बिदुवार जांच पड़ताल किया। पंचायत सचिव अश्वनी कुमार दास से भी कई बिदुओं पर पूछताछ की। समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाई है पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। पंचायत सचिव के साथ मारपीट करना निदनीय : प्रखंड अंतर्गत पाटपुर पंचायत के पंचायत सचिव अश्वनी कुमार दास को अपने विधायक कार्यालय में बुलाकर विधायक समीर महंती के द्वारा मारपीट करने तथा गाली गलौज करने के मामले में रविवार को आजसू पार्टी के बहरागोड़ा विधानसभा प्रभारी फणी भूषण महतो ने बरसोल स्थित आजसू पार्टी कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन कर बहरागोड़ा विधानसभा के विधायक समीर महंती के द्वारा इस प्रकार की घटना को अंजाम देने पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए निदा प्रस्ताव पारित किया है। आजसू के वरिष्ठ नेता फनीभूषण महतो ने कहा कि बहरागोड़ा के विधायक समीर महंती एक जनप्रतिनिधि हैं। उनके प्रति क्षेत्र के जनता तथा आम कर्मी उनके ऊपर आस्था रखते हैं। इनके आस्थाओं के प्रति कुठाराघात करके विधायक के द्वारा पंचायत सचिव के ऊपर मारपीट करना घोर निदनीय है। उन्होंने कहा कि एक जनप्रतिनिधि होते हुए मारपीट पर उतारू हो जाना बौखलापन का परिचय है। उन्होंने कहा कि विधायक के द्वारा जिस प्रकार से बेरहमी से अश्विनी कुमार दास के ऊपर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है ,अगर मारपीट करते समय उक्त पंचायत सचिव की जान चली जाती तो उसके परिवार का क्या हश्र होता उसका जिम्मेदार कौन होता। आजसू नेता फनीभूषण महतो ने कहा की विधायक समीर महंती के द्वारा इस प्रकार की घटना को अंजाम दिए जाने से आम जनता का विधायक तथा जनप्रतिनिधि के ऊपर विश्वास उठ जाएगा। इस प्रकार की हरकत एक जनप्रतिनिधि को नहीं करना चाहिए। आजसू नेता ने पंचायत सचिव अश्विनी कुमार दास तथा सभी सरकारी कर्मियों को आश्वस्त करते हुए कहा है कि आजसू सरकारी कर्मी के साथ खड़ी है। आजसू अश्वनी कुमार दास एवं उनके पूरे परिवार के साथ खड़ा रहेगा हर संभव सहयोग करेगा। आजसू नेता फनी भूषण महतो ने यह भी मांग किया है कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मारपीट करने के आरोप में आरोपी के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करें तथा आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग किया है। उन्होंने कहा अगर ठोस कार्रवाई प्रशासन के द्वारा नहीं की जाती तो आजसू पार्टी इसको लेकर उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी इसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। मौके पर मुख्य रूप से आजसू प्रखंड अध्यक्ष अशोक बारीक, पलाश बारीक, सागर धाड़ा ,भुला बारीक, गोविद माली, जयदेव सीट ,निलेश महतो ,विद्युत महतो, जिला सदस्य श्रवण सिंह सरदार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी