बिना ई-पास दर्जनों बाइक सवारों को पुलिस ने लगाई फटकार

पूरे झारखंड में 16 से 27 मई तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह चलाया जा रहा है। इसे लेकर मुसाबनी प्रखंड प्रशासन सख्त हो गया है। मुसाबनी डीएसपी चंद्रशेखर आजाद मुसाबनी सीओ राम नरेश सोनी थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने लोगों को नियमों का अनुपालन करने के लिए मुसाबनी बस स्टैंड में जागरूक किया एवं बिना ईपास वाले बाइक सवार को कड़ी फटकार लगाते हुए घर वापस भेज दिया..

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 07:00 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 07:00 AM (IST)
बिना ई-पास दर्जनों बाइक सवारों को पुलिस ने लगाई फटकार
बिना ई-पास दर्जनों बाइक सवारों को पुलिस ने लगाई फटकार

संसू, मुसाबनी : पूरे झारखंड में 16 से 27 मई तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह चलाया जा रहा है। इसे लेकर मुसाबनी प्रखंड प्रशासन सख्त हो गया है। मुसाबनी डीएसपी चंद्रशेखर आजाद, मुसाबनी सीओ राम नरेश सोनी, थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने लोगों को नियमों का अनुपालन करने के लिए मुसाबनी बस स्टैंड में जागरूक किया एवं बिना ईपास वाले बाइक सवार को कड़ी फटकार लगाते हुए घर वापस भेज दिया। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए झारखंड में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह चलाया जा रहा है। गाईड लाइन का उल्लंघन कोई नहीं करे इसको लेकर रविवार को मुसाबनी पुलिस काफी सख्त दिखी। बिना ईपास के चार पहिया वाहन को भी सड़क पर चलने से प्रशासन ने रोक दिया। डीएसपी ने कहा कि सरकार ने जो गाइडलाइन जारी किया है, उसका पालन करना सबों के लिए जरूरी है। लोग घरों में रहे, बहुत जरूरी हो तभी घरों से निकलें और जब भी घर से निकलें तो मास्क जरूर लगाएं । केशरपुर चेकनाका पर ई-पास व कोरोना जांच शुरू : रविवार सो झारखंड-पश्चिम बंगाल की सीमा पर केशरपुर गांव के समीप बनाए गए चेक नाका पर बाहरी लोगों का ई-पास व कोरोना जांच शुरू कर दिया गया। चेकनाका पर दंडाधिकारी, स्वास्थ्य कर्मी व पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। संबंधित अधिकारी व कर्मचारी कोरोना जांच करने के बाद ही बाहरी लोगों को घाटशिला प्रखंड में प्रवेश करने की अनुमति प्रदान कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे होने के कारण इस चेकनाका से प्रतिदिन काफी संख्या में बंगाल, ओडिशा व झारखंड के लोग गालूडीह में प्रवेश करते हैं। लाकडाउन होने के बाद दूसरे राज्य से प्रवेश करने वाले लोग बिना ई-पास के आवागमन नहीं कर सकते। इंस्पेक्टर हीरालाल महतो व थाना प्रभारी विकास जायसवाल ने चेकनाका का निरीक्षण भी किया। 24 घंटे की जाएगी जांच : गालूडीह थाना प्रभारी विकास जायसवाल ने कहा कि केशरपुर में बनाए गए चेकनाका पर कोरोना संक्रमण व ई-पास की जांच के लिए तीन पाली में दंडाधिकारी, शिक्षक, स्वास्थ्य कर्मी व सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। चेकनाका से प्रवेश करने वाले बाहरी लोगों की 24 घंटे जांच की जाएगी। जांच में पाजिटिव पाए जाने पर संबंधित लोगों को वापस भेज दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी