पुलिस ने वार्ड सदस्य विशु ओझा को पीआर बांड पर छोड़ा

प्रखंड के पीडब्ल्यूडी चौक पर ग्रैंड होटल के समीप में छड़ दुकानदार सह वार्ड सदस्य विश्वजीत ओझा उर्फ विशु ओझा को बहरागोड़ा पुलिस के अनुसंधान कार्य बाधित करने एवं सरकारी कार्य को बाधा डालने तथा पुलिस के साथ उलझने के मामले में जमकर पिटाई करते हुए उसे थाना में लाकर दिन भर बैठा के रखा..

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 08:00 AM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 08:00 AM (IST)
पुलिस ने वार्ड सदस्य विशु ओझा को पीआर बांड पर छोड़ा
पुलिस ने वार्ड सदस्य विशु ओझा को पीआर बांड पर छोड़ा

संसू, बहरागोड़ा : प्रखंड के पीडब्ल्यूडी चौक पर ग्रैंड होटल के समीप में छड़ दुकानदार सह वार्ड सदस्य विश्वजीत ओझा उर्फ विशु ओझा को बहरागोड़ा पुलिस के अनुसंधान कार्य बाधित करने एवं सरकारी कार्य को बाधा डालने तथा पुलिस के साथ उलझने के मामले में जमकर पिटाई करते हुए उसे थाना में लाकर दिन भर बैठा के रखा। देर शाम जब विश्वजीत ओझा उर्फ विशु ओझा ने इस प्रकार की हरकत दोबारा नहीं करने की माफी मांगा तब बहरागोड़ा पुलिस विश्वजीत ओझा को पीआर बांड पर थाना से चेतावनी देकर कर छोड़ा दिया गया। इस संबंध में बहरागोड़ा थाना प्रभारी कुमार सौरभ ने कहा कि बहरागोड़ा पुलिस मोहनपुर गांव में एक पुराने केस पर अनुसंधान करने के गई थी उसके द्वारा अनुसंधान में व्यवधान पैदा कर रहा था इसके कारण उसे थाना लाया गया। अगर इस प्रकार की हरकत करते दोबारा पाया गया तो उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी। धान की बकाया राशि को ले भाजपा नेता देंगे धरना : सरकारी समर्थन मूल्य पर धान बेचने वाले किसानों को महीनों बीत जाने के बावजूद पैसा नहीं मिलने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। भाजपा ने इस मसले को लेकर 18 मई को धरना देने की घोषणा कर दी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष सरोज महापात्रा ने बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के निर्देशानुसार सभी कार्यकर्ता अपने-अपने घरों में 18 मई को वर्चुअल धरना देंगे। महापात्रा ने बताया कि धान की बकाया राशि को लेकर विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी नवीन कुमार से बात हुई है। उन्होंने बताया है कि पूर्वी सिंहभूम जिला के किसानों की बकाया राशि लगभग 95 करोड़ रुपए है, जिसमें से 23 करोड़ भुगतान हेतु आया है। यह राशि इसी सप्ताह किसानों के खाते में डाल दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी