PM Kisan Yojana : पीएम किसान की राशि हो सकती है 12000 रुपये, चेक करें नई लिस्ट

PM Kisan Yojana प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की दसवीं किस्त जल्द ही आपके खाते में आने वाली है। किसानों के लिए खुशखबरी है कि सालाना छह हजार मिलने वाला राशि अब 12 हजार तक होने वाला है...

By Jitendra SinghEdited By: Publish:Tue, 16 Nov 2021 08:45 AM (IST) Updated:Tue, 16 Nov 2021 08:45 AM (IST)
PM Kisan Yojana : पीएम किसान की राशि हो सकती है 12000 रुपये, चेक करें नई लिस्ट
PM Kisan Yojana : पीएम किसान की राशि हो सकती है 12000 रुपये, चेक करें नई लिस्ट

जमशेदपुर : केंद्र सरकार ने उत्तरप्रदेश, पंजाब समेत कई राज्यों में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले किसानों को बड़ी सौगात दे सकती है। यह भी संभव है कि पीएम किसान की 10वीं किस्त 15 दिसंबर तक आ जाएगी और वह भी 2000 रुपये की जगह 4000 रुपये। हालांकि केंद्र सरकार ने अब तक इस पर अंतिम फैसला नहीं लिया है, लेकिन इसकी लेकर चर्चा जोरों पर है।

अगर यह बात सही है तो केंद्र सरकार किसानों को सालाना 6000 रुपये की जगह 12000 रुपये तीन समान किस्तों में देगी। इसके अलावा आम किसानों को भी यह उम्मीद है कि 2024 से पहले या दिसंबर 2021 में ही सरकार किसान योजना की राशि में इजाफा कर सकती है।

केंद्र सरकार अब तक 9 किस्त कर चुकी है जारी

जानकारी हो कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार अब तक 2000-2000 रुपये की 9 किस्तें जारी कर चुकी है। पहली किस्त के रूप में जहां 31608941 किसानों के खाते में 2000 रुपये की रकम पहुंची तो 9वीं किस्त में अब तक 107944942 किसानों को पैसा भेजा जा चुका र्है।

अभी 30 नवंबर तक बाकि बचे किसानों के खाते में 9वीं किस्त के पैसे भेजे जाएंगे। इसके बाद एक दिसंबर 2021 से 31 मार्च 2022 के बीच पीएम किसान योजना की 10वीं किस्त आने लगेगी। यह संभव है कि किसानों को 15 दिसंबर या उससे पहले ही उनके खाते में पैसे आने लगेंगे।

देखें अब तक इतने किसानों ने योजना का उठाया लाभ

महीना                          लाभुक किसान

अगस्त-नवंबर 2021-22   107944942

अप्रैल - जुलाई 2021-22   110990123

दिसंबर-मार्च 2020-21     102345133

अगस्त-नवंबर 2020-21   102281673

अप्रैल-जुलाई 2020-21    104928865

दिसंबर-मार्च 2019-20     89587986

अगस्त-नवंबर 2019-20   87619845

अप्रैल - जुलाई 2019-20  66318440

दिसंबर-मार्च 2018-19 3 1608941

ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अपने भुगतान की स्थिति की जांच करने के लिए किसान सबसे पहले इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं। वेबसाइट पर जाने के बाद होमपेज के दायीं ओर मौजूद किसान कार्नर पर क्लिक करें।

Beneficiary List पर क्लिक करें। वहां से लाभार्थी विकल्प चुनें और आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। उसमें योजना से संबंधित आधार कार्ड नंबर, खाता संख्या या मोबाइल नंबर दर्ज कर डेटा प्राप्त करें जिस पर क्लिक करें।

गेट रिपोर्ट पर क्लिक करने के बाद गांव, नाम, पता के साथ अंत में आपके सामने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भुगतान की स्थिति आ जाएगी।

chat bot
आपका साथी