PM Kisan Yojana Latest Update : पीएम किसान योजना के तहत किसानों को मिल सकती है दोगुनी राशि

PM Kisan 10th Installment Update देश के 12 करोड़ से अधिक किसानों को एक बार फिर खुशखबरी मिलने वाली है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत किसानों को दो की जगर चार हजार रुपए मिल सकती है। योजना की दसवीं किस्त दिसंबर में आएगी...

By Jitendra SinghEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 09:45 AM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 10:14 AM (IST)
PM Kisan Yojana Latest Update : पीएम किसान योजना के तहत किसानों को मिल सकती है दोगुनी राशि
PM Kisan Yojana Latest Update : पीएम किसान योजना के तहत किसानों को मिल सकती है दोगुनी राशि

जमशेदपुर : पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को दिए जाने वाले राशि को डबल कर चौंका सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। जिस तरह तीन कृषि कानून को वापस लेकर देश को चौंका दिया। जानकारी हो कि देश के 12 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को पीएम किसान की 10वीं किस्त का इंतजार है। इस समय किसान रबी फसल में गेहूं की बुवाई हो या गन्ने की छिलाई या फिर सरसों की फसल के लिए तैयारी, इसमें पीएम किसान की यह किस्त छोटे काश्तकारों को बड़ा संबल देता है। मोदी सरकार ने पीएम किसान की दिसंबर-मार्च की किस्त भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।

अगर सब कुछ ठीक रहा तो यह 15 दिसंबर से खाते में आ सकते हैं। वहीं तीन कृषि कानूनों की वापसी को देखते हुए अब लोगों की उम्मीद है कि सरकार कृषि सम्मान निधि की राशि बढ़ाने की घोषणा कर सबको चौंका सकती है। पूर्वी सिंहभूम के जिला बागवानी पदाधिकारी मिथिलेश कालिंदी ने बताया कि जिले में एक लाख से अधिक किसान हैं। 

इस बार आपको मिल सकते हैं 4000 रुपये

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसान परिवार को 6000 रुपये की रकम तीन समान किस्तों में दी जाती है। उत्तरप्रदेश, पंजाब समेत पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए किसानों को उम्मीद है कि इस बार मोदी सरकार पीएम किसान की रकम दोगुनी कर देगी। पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के चौंकाने वाले फैसले को देखते हुए अब चौक चौराहों पर इस बात की चर्चा आम हो गई है कि पीएम मोदी सम्मान निधि की राशि को दोगुनी करने की घोषणा कर सकते हैं। हालांकि यह अभी कयासबाजी ही है।

अब तक किसानों को दिए गए नौ किस्त

पहली किस्त - दिसंबर-मार्च 2018-19 में 2000 रुपये की किस्त पाने वाले किसान - 31610343 दूसरी किस्त - अप्रैल - जुलाई 2019-20 में 2000 रुपये की किस्त पाने वाले किसान - 66327010 तीसरी किस्त - अगस्त-नवंबर 2019-20 में 2000 रुपये की किस्त पाने वाले किसान - 87620658 चौथी किस्त - दिसंबर - मार्च 2019-20 में 2000 रुपये की किस्त पाने वाले किसान - 89597701 पांचवी किस्त - अप्रैल-जुलाई 2020-21 में 2000 रुपये की किस्त पाने वाले किसान - 104930954 छठी किस्त - अगस्त-नवंबर 2020-21 में 2000 रुपये की किस्त पाने वाले किसान - 102282833 सातवीं किस्त - दिसंबर-मार्च 2020-21 में 2000 रुपये की किस्त पाने वाले किसान - 102347066 आठवीं किस्त - अप्रैल-जुलाई 2021-22 में 2000 रुपये की किस्त पाने वाले किसान- 111057251 नौवीं किस्त - अगस्त-नवंबर 2021-22 में अब तक 2000 रुपये की किस्त पाने वाले किसान - 109678178

चेक करें स्टेट्स पहले पीएम किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in पर जाएं यहां आपको फार्मर्स कॉर्नर का विकल्प मिलेगा। beneficiary status के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको एक नया पेज खुला मिलेगा। इस नए पेज पर आधार नंबर, बैंक खाता या मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनकर गेट डाटा पर क्लिक करें। यहां क्लिक करने के बाद आपको सभी ट्रांजेक्शन की जानकारी मिल जाएगी।

chat bot
आपका साथी