Jharkhand Assembly Election 2019 : जवां हो रहा झारखंड, लौहनगरी को भविष्य दिखा गए पीएम Jamshedpur News

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में 15 नवंबर 2000 को झारखंड राज्य का गठन हुआ था। अब झारखंड जवां हो रहा है।

By Vikas SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 03 Dec 2019 10:14 PM (IST) Updated:Wed, 04 Dec 2019 09:35 AM (IST)
Jharkhand Assembly Election 2019 : जवां हो रहा झारखंड, लौहनगरी को भविष्य दिखा गए पीएम Jamshedpur News
Jharkhand Assembly Election 2019 : जवां हो रहा झारखंड, लौहनगरी को भविष्य दिखा गए पीएम Jamshedpur News

जमशेदपुर (जागरण संवाददाता)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब मंच से कहा कि झारखंड जवां हो रहा है, तभी वीमेंस कॉलेज की छात्राओं का भी एक समूह वहां मौजूद था। इसमें एक 20 वर्षीय राधा कुमारी भी थीं। राधा की उम्र इसलिए मायने रखती है क्योंकि झारखंड भी 20वें साल में प्रवेश कर चुका है।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में 15 नवंबर 2000 को जब झारखंड राज्य का गठन हुआ था तब राधा छह माह की थी। अब राधा उम्र के महत्वपूर्ण मोड़ पर है। बिष्टुपुर गोपाल मैदान से प्रधानमंत्री ने जैसे ही कहा कि घर में भी बेटा व बेटी 19 साल के हो जाते हैं तो मां-बाप के सोचने की तरीका बदल जाता है। इसका प्रभाव युवाओं पर खासा देखा गया। वर्कर्स कॉलेज से भी कुछ छात्र सुनने आए थे।

पंकज सिंह मोदी-मोदी के नारे लगाते हुए बोल रहे थे- युवाओं का भविष्य स्थायी सरकार के हाथ में ही सुरक्षित है। अस्थायी सरकार से कुछ भला नहीं होनेवाला।  विकास साहू बोले- झारखंड पिछड़ा हुआ है जबकि मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ इससे काफी आगे निकल चुके हैं। झारखंड के पिछडऩे का मुख्य कारण जोड़-तोड़ से बनी सरकारें ही रही हैं। बारीडीह से भाषण सुनने आए 48 वर्षीय रामअवतार सिंह बोले- मोदीजी ठीक ही कह रहे हैं, आगे का पूरा भविष्य अगले पांच साल में बनने वाला है क्योंकि 19 से 25 साल का जीवन महत्वपूर्ण होता है।

हालांकि, साकची से मोदी की सभा में पहुंचे ललित राम ने कहा- प्रधानमंत्री का यह तरीका युवाओं को साधने का है। वे जहां भी जाते हैं वहां शब्दों के माध्यम से युवाओं को अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं। 

chat bot
आपका साथी