Jharkhand: दो लाख का ईनामी पीएलएफआई कमांडर अजय पुरती दस्ते के सात उग्रवादियों के साथ गिरफ्तार

पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस को उग्रवादी संगठन पीपुल लिब्रेशन फ्रंट ऑफ इंडिया के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने दो लाख के ईनामी पीएलएफआई कमांडर अजय पुरती उर्फ बुढ़ा उर्फ रुठा को दस्ते के सात सहयोगियों के साथ धर दबोचने में सफलता पायी है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 06:15 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 06:15 PM (IST)
Jharkhand: दो लाख का ईनामी पीएलएफआई कमांडर अजय पुरती दस्ते के सात उग्रवादियों के साथ गिरफ्तार
गिरफ्तार नक्सली व जानकारी देते पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा।

चाईबासा, जागरण संवाददाता।  पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस को उग्रवादी संगठन पीपुल लिब्रेशन फ्रंट ऑफ इंडिया के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने दो लाख के ईनामी पीएलएफआई कमांडर अजय पुरती उर्फ बुढ़ा उर्फ रुठा को दस्ते के सात सहयोगियों के साथ धर दबोचने में सफलता पायी है। अजय मूलरूप से खूंटी जिला के मारगहादा थाना अंतर्गत गाड़ामारा गांव का रहने वाला है। वर्तमान में गुदड़ी थाना क्षेत्र के गुदीदिरी गांव में रह रहा था।

बुधवार को पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने अजय समेत आठ उग्रवादियों की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि हम लोगों को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई कमांडर अजय पुरती अपने दस्ते के सदस्यों के साथ बंदगांव थाना क्षेत्र के ईटी-बिरदा के जंगल पहाड़ी क्षेत्रों में भ्रमणशील है। इस आसूचना के सत्यापन के बाद सहायक पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीणा वं सीआरपीएफ 60 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी विकास सिंह के नेतृत्व में एक संयुक्त दल का गठन किया गया। अभियान दल ने पूरे इलाके में सघन छापामारी की। इस क्रम में पीएलएफआई कमांडर अजय पुरती अपने दस्ते के 7 सहयोगियों के साथ फोर्स के हत्थे चढ़ गया।

अजय के साथ इनकी हुइ गिरफ्तारी

अजय के साथ अकिला सुंडी उर्फ डिबोडी, डुपन उर्फ तोपान कंडुलना, हेरमन सुंडी उर्फ सुखराम सांडी पुरती, दोसरो मुंडा, पौलुस सांडी पुरती, गालू सांडी पुरती व प्रभु सहाय सिरूम को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से हथियार, कारतूस, वॉकी-टॉकी, मोबाइल फोन, पिठ्ठू बैग, मोटरसाइकिल एवं जरूरत का सामान बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अजय पुरती पर 2 लाख का ईनाम घोषित है। अजय पर हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी, आगजनी, पुलिस पार्टी पर हमला आदि से जुड़े 50 मामले दर्ज हैं। इनमें से चाईबासा जिले में 43 व खूंटी जिला में 7 कांड दर्ज हैं। झारखंड पुलिस के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है।

ये सामान हुए बरामद देशी कट्टा - 02 पीस कारतूस - 08 पीस वायरलेस सेट एवं चार्जर मोबाइल फोन - 05 फीस सिम कार्ड - 06 पीस पिठ्ठू बैग - 05 मोटरसाइकिल - 02 लेगी मांगने के पर्चे व चंदा सिलिंग - 01

अभियान ये पदाधिकारी थे शामिल

सहायक पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीणा द्वितीय कमान अधिकारी विकास सिंह बंदगांव थाना प्रभारी सुबोध सिंह मुंडा पुलिस अवर निरीक्षक अविनाश कुमार पुलिस अवर निरीक्षक निर्भय कुमार पुलिस अवर निरीक्षक प्रभात रंजन पुलिस अवर निरीक्षक अमरजीत पुलिस अवर निरीक्षक सचिन कुमार पुलिस अवर निरीक्षक अवनीश यादव

chat bot
आपका साथी