पाइपलाइन स्थानांतरण का काम आज होगा पूरा

शहर के रेलवे फाटक के समीप पुराना बाजार क्षेत्र में पाइपलाइन स्थानांतरण का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। नगर पंचायत की देखरेख में चल रहे इस काम को हर हाल में शुक्रवार तक पूरा कर लेना है क्योंकि रेल अधिकारियों ने इस संबंध में नगर पंचायत अधिकारियों को अल्टीमेटम दे रखा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 09:30 AM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 09:30 AM (IST)
पाइपलाइन स्थानांतरण का काम आज होगा पूरा
पाइपलाइन स्थानांतरण का काम आज होगा पूरा

संवाद सूत्र, चाकुलिया : शहर के रेलवे फाटक के समीप पुराना बाजार क्षेत्र में पाइपलाइन स्थानांतरण का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। नगर पंचायत की देखरेख में चल रहे इस काम को हर हाल में शुक्रवार तक पूरा कर लेना है क्योंकि रेल अधिकारियों ने इस संबंध में नगर पंचायत अधिकारियों को अल्टीमेटम दे रखा है। रेलवे के भारी दबाव को देखते हुए गुरुवार को लगभग दिनभर नगर पंचायत के सिटी मैनेजर मोनिस सलाम एवं कनीय अभियंता प्रदीप उरांव कार्य स्थल पर डटे रहे। उन्होंने उम्मीद जताई कि निर्धारित अवधि के भीतर पाइप लाइन शिफ्टिग का काम पूर्ण हो जाएगा। विदित हो कि रेल फाटक के समीप चल रहे अंडर ब्रिज निर्माण कार्य को लेकर पाइपलाइन हटाया जा रहा है। खुदाई के क्रम में पाइप लाइन टूट गया था जिसके बाद से ही शहर के पुराना बाजार क्षेत्र के लोगों को पेयजल आपूर्ति में काफी दिक्कत आ रही थी। पाइपलाइन स्थानांतरित हो जाने से जलापूर्ति बेहतर ढंग से हो पाएगी। नगर प्रबंधक मोनिस सलाम ने बताया कि शिफ्टिग का काम पूरा होने के बाद रेलवे की सहमति से बचे हुए क्षेत्रों में पाइप लाइन बिछाने का काम भी शुरू कर दिया जाएगा। स्कूल खुलते ही पहुंचे शत प्रतिशत विद्यार्थी, एचएम के उड़े होश : प्लस टू हाई स्कूल में सभी छात्र-छात्राएं पहुंचने के बाद कोरोना गाइड लाइन का पालन करना मुश्किल हो गया। जबकि सरकारी निर्देश के अनुसार 50 प्रतिशत छात्रों को ही स्कूल में बुलाना है। सभी छात्र छात्राओं के पहुंच जाने से प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक भी कुछ कर नहीं पाए। उन्होंने एसएमसी की सदस्य सह पंसस रत्ना मिश्रा को इसकी जानकारी दी। रत्ना मिश्रा ने स्थिति का जायजा लेने के बाद बीडीओ अभय द्विवेदी को इस बारे में जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद बीडीओ स्वयं स्कूल पहुंचे तथा सभी कक्षाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया गया कि 50 प्रतिशत उपस्थिति में ही स्कूल चलाने हैं। लेकिन प्रधानाध्यापक का कहना था कि ऐसे में कोर्स पूरा करना संभव नहीं हो पाएगा। बीडीओ ने कहा कि वे इस बारे में पदाधिकारियों से बात करेंगे। जरूरी हुआ तो हाई स्कूल के खाली पड़े छात्रावास भवन में उच्च कक्षाओं को स्थानांतरित किया जाएगा। इस मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक गौतम कुमार लाहा, बीईईओ राम नरेश राम, सीआरपी नीरद वरण पात्र एवं अन्य शिक्षक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी