करोड़पति बनने के लालच में गाढ़ी कमाई लुटा रहे लोग

बड़शोल थाना क्षेत्र अंतर्गत मानुषमुड़िया क्षेत्र के लोग एक करोड़ पाने के लालच में अपने मेहनत की गाढ़ी कमाई लुटा रहे हैं। यहां पश्चिम बंगाल से आने वाले चंद लोग धड़ल्ले से अवैध तरीके से दिन भर लॉटरी बेच रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 07:00 AM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 07:00 AM (IST)
करोड़पति बनने के लालच में गाढ़ी कमाई लुटा रहे लोग
करोड़पति बनने के लालच में गाढ़ी कमाई लुटा रहे लोग

संसू, चाकुलिया : बड़शोल थाना क्षेत्र अंतर्गत मानुषमुड़िया क्षेत्र के लोग एक करोड़ पाने के लालच में अपने मेहनत की गाढ़ी कमाई लुटा रहे हैं। यहां पश्चिम बंगाल से आने वाले चंद लोग धड़ल्ले से अवैध तरीके से दिन भर लॉटरी बेच रहे हैं। मानुषमुड़िया बाजार में लगभग प्रतिदिन सुबह 7 बजे से 12 बजे तथा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक लॉटरी बेचने वालों का जमावड़ा लगा रहता है। करोड़पति बनने के ख्वाब में प्रतिदिन लोगों की मेहनत की हजारों रुपए लॉटरी पर बह जाते हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि लॉटरी बेचने वाले पश्चिम बंगाल के चिचड़ा एवं आस-पास के इलाके से आते हैं। भोले-भाले ग्रामीणों को एक करोड़ मिलने का सब्जबाग दिखाकर उन्हें टिकट थमा देते हैं। लॉटरी के अलावा शराब एवं जुआ का खेल भी यहां धड़ल्ले से चल रहा है। इस के चक्कर में युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। दिन में जुए का बोलबाला रहता है जबकि शाम होते ही जाम से जाम टकराने लगता है। स्कूल मैदान तथा अस्पताल जैसे सरकारी भवन में भी शराब पीने वालों का जमावड़ा लग जाता है। बता दें कि मानुषमुड़िया गांव की पहचान एक शिक्षित एवं समृद्ध गांव के तौर पर होती है। यहां के लोगों ने शिक्षा के क्षेत्र में देश-विदेश में नाम रोशन किया है लेकिन अब यही गांव लॉटरी, शराब एवं जुआ के मकड़जाल में फंसता जा रहा है। इस बाबत पूछने पर बरसोल थाना प्रभारी शशि कुमार ने कहा कि अवैध लॉटरी बेचने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी