गड्ढे में फंसा टेंपो निकालने में लोगों का छूटा पसीना

नगर निगम प्रशासन की उदासीनता राहगीरों के साथ-साथ वाहन चालकों के लिए मुसीबत का पहाड़ बनती जा रही है। सीवरेज पाइपलाइन के नाम पर सड़कों पर खोदे गए गड्ढों को समतल नहीं किए जाने से आए दिन राहगीर दुर्घटना का शिकार होने के साथ वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है..

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 06:00 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 06:00 AM (IST)
गड्ढे में फंसा टेंपो निकालने में लोगों का छूटा पसीना
गड्ढे में फंसा टेंपो निकालने में लोगों का छूटा पसीना

संसू,आदित्यपुर : नगर निगम प्रशासन की उदासीनता राहगीरों के साथ-साथ वाहन चालकों के लिए मुसीबत का पहाड़ बनती जा रही है। सीवरेज पाइपलाइन के नाम पर सड़कों पर खोदे गए गड्ढों को समतल नहीं किए जाने से आए दिन राहगीर दुर्घटना का शिकार होने के साथ वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को आदित्यपुर पेयजल स्वच्छता विभाग के पीछे एक मालवाहक टेंपों मुख्य सड़क पर खोदे गए गड्ढे में फंस जाने से चालक समेत आसपास के लोगों को उसे निकालने के लिए घंटों अपना पसीना बहाना पड़ा। लोगों का कहना था कि वर्तमान समय में पूरे आदित्यपुर क्षेत्र का यही हाल है। सीवरेज व पेयजल आपूर्ति के लिए गडूढे खोदे जा रहे हैं। लेकिन उसे भरा नहीं जा रहा है। इससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जबकि नगर निगम के आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद ने सभी गड्ढों को भरने के निर्देश दिए हैं। इसके बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही है। इस समस्या को लेकर पार्षदों द्वारा हंगामा किए जाने के बाद कई वार्ड में यह कार्य रोका जा चुका है। नगर निगम टीम ने जब्त की 150 किलो पॉलीथिन : नगर निगम के अपर आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद के निर्देश पर विभागीय टीम ने सोमवार को पॉलीथिन के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। इस क्रम में टीम ने 150 किलो पॉलीथिन जब्त करने के साथ एक हजार रुपये जुर्माना लगाया। नगर निगम टीम ने आदित्यपुर बाजार, गम्हरिया बाजार, लाल बिल्डिग के विभिन्न प्रतिष्ठानों में छापेमारी की। इस दौरान टीम ने लोगों से विशेष कर चाय दुकान, स्ट्रीट वेंडर, फल विक्रेताओं को निर्देशित किया कि सिंगल यूज प्लास्टिक कूड़ेदान में डालें ताकि नगर निगम की गाड़ियों में निस्तारण हेतु कार्य बेहतर तरीके से कार्य कर सके। जिस दुकान के पास डस्टबिन नहीं होगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नगर प्रबंधक अंबुज सिंह की अगुवाई चले इस अभियान में लेमांशु कुमार, निखिल किरण, एस रहमान, नगर मिशन प्रबंधक मयूर गहलौत, टैक्स कलेक्टर रविदर राम शामिल थे।

chat bot
आपका साथी