कल प्रखंड व अंचल स्तर पर लगेगा पेंशन शिविर

पूर्वी सिंहभूम जिले में दो नवंबर को सभी प्रखंड व अंचल स्तर पर पेंशन शिविर लगाया जाएगा जिसमें एनएसएपी (नेशनल सोशल असिस्टेंस प्रोग्राम) के अंतर्गत संचालित विभिन्न प्रकार की पेंशन योजनाओं से संबंधित समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 07:35 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 07:35 PM (IST)
कल प्रखंड व अंचल स्तर पर लगेगा पेंशन शिविर
कल प्रखंड व अंचल स्तर पर लगेगा पेंशन शिविर

जासं, जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले में दो नवंबर को सभी प्रखंड व अंचल स्तर पर पेंशन शिविर लगाया जाएगा, जिसमें एनएसएपी (नेशनल सोशल असिस्टेंस प्रोग्राम) के अंतर्गत संचालित विभिन्न प्रकार की पेंशन योजनाओं से संबंधित समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इसके लिए उपायुक्त सूरज कुमार ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी को इसकी तैयारी करने को कहा है। निर्देश दिया गया है कि किसी भी परिस्थिति में लक्ष्य से अधिक स्वीकृति प्रदान नहीं की जाएगी। इसके साथ ही प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायतों में नौ नवंबर (सोमवार) को पेंशन इन्क्वायरी कैंप लगाकर पेंशनधारियों के पेंशन भुगतान से संबंधित शिकायतों का निराकरण कर पंचायतवार प्राप्त किए गए शिकायत व उसके निष्पादन का प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी