लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की मनी जयंती

बिष्टुपुर स्थित डा. श्रीकृष्ण सिन्हा संस्थान के प्रांगण में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का जयंती समारोह संस्थान के प्रधान सचिव हरिबल्लभ सिंह आरसी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 06:54 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 06:54 PM (IST)
लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की मनी जयंती
लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की मनी जयंती

जासं, जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित डा. श्रीकृष्ण सिन्हा संस्थान के प्रांगण में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का जयंती समारोह संस्थान के प्रधान सचिव हरिबल्लभ सिंह आरसी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस आयोजन में शहर के लब्ध प्रतिष्ठ शिक्षाविद्, समाजसेवी, प्रशासक एवं राजनेताओं को विशेष रूप से सम्मान देकर उन्हें सम्मानित किया गया । समारोह में सम्मानित होने वालों में मुख्य रूप से टिस्को के पूर्व एमडी डा. जेजे ईरानी, अरका जैन विश्वविद्यालय के कुलपति डा. एसएस रजी, पूर्व विधायक मेनका सरदार, तुलसी भवन के प्रधान सचिव डा. नर्मदेश्वर पांडेय, समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले, वरीय पत्रकार राधेश्याम शर्मा, अधिवक्ता डा. एसबी सिंह को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के प्रधानसचिव आरसी ने कहा कि राष्ट्रीय अखंडता एवं एकता की नींव रखने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल का नाम सदियों तक स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा ।

इस समारोह में डा. एसके सिंह, राजदेव सिन्हा, डीएन सिंह, अखिलेश चाौधरी, डा. अंगद तिवारी, डा. श्यामलाल पांडेय, विद्यालय की प्राचार्या पूनम सिंह, उप-प्राचार्या संगीता सिंह, चंद्रकात, अशोक शर्मा व रंजीत शर्मा उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी