पार्किंग ठेकेदार करार से मुकरे, कहा गाड़ी चोरी की नहीं ले सकते जिम्मेदारी

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (अक्षेस) के ठेकेदार दूसरे ही दिन अपने वादे से मुकर गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Jan 2020 08:30 AM (IST) Updated:Sun, 19 Jan 2020 08:30 AM (IST)
पार्किंग ठेकेदार करार से मुकरे, कहा गाड़ी चोरी की नहीं ले सकते जिम्मेदारी
पार्किंग ठेकेदार करार से मुकरे, कहा गाड़ी चोरी की नहीं ले सकते जिम्मेदारी

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (अक्षेस) के ठेकेदार दूसरे ही दिन अपनी बातों से मुकर गए। दरअसल आए दिन होने वाले पार्किंग विवाद का समाधान के लिए उपायुक्त ने एडीसी विश्वनाथ माहेश्वरी व जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार को पार्किंग ठेकेदारों के साथ बैठकर कर मामले को सुलझाने को कहा। शुक्रवार को ठेकेदारों को प्रशासनिक पदाधिकारियों ने कहा था कि पार्किंग से यदि वाहन की चोरी होगी तब उसकी जिम्मेवार ठेकेदार ही होंगे। यदि अक्षेस क्षेत्र में कोई पार्किंग से रशीद कटा ली है तो उसका दो घंटा तक अक्षेस क्षेत्र में वैल्यू होगा। शुक्रवार को पार्किंग ठेकेदारों ने कुछ नहीं कहा।

वहीं दूसरी ओर शनिवार को पार्किंग ठेकेदारों का एक प्रतिनिधिमंडल जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार को मांग पत्र सौंपा। जिसमें कहा गया कि पार्किंग बंदोबस्ती के लिए निकाले गए निविदा कार्य में गाड़ी चोरी होने पर संवेदक की कोई जिम्मेदारी नहीं थी, इसलिए आगे भी गाड़ी चोरी होने व किसी भी प्रकार की अपराधिक घटना की जिम्मेदारी संवेदक नहीं लेंगे, संवेदकों ने कहा है कि पार्किंग टिकट कटाने के बाद अगले दो घंटे के लिए सभी पार्किंग स्थल पर गाड़ी निश्शुल्क लगा सकते हैं, जबकि ऐसा नहीं हो सकता है, क्योंकि पूरे पार्किंग जोन को छह संवेदक को आवंटित किया गया है। यही नहीं निविदा में बताए गए सभी स्थानों पर पार्किंग नहीं की जा रही है, क्योंकि कुछ स्थान अतिक्रमित है तो कुछ स्थानों पर विभाग द्वारा रोका गया है। संशोधित सूची भी अब तक नहीं दी गई है, जिसके आधार पर राजस्व राशि तय की जा सके। निविदा में दिए गए पार्किंग शुल्क को भी घटा दिया गया है, जिससे संवेदकों को हानि हो रही है। संवेदकों ने विशेष पदाधिकारी से आग्रह किया है कि उनकी समस्याओं का समाधान 31 जनवरी 2020 तक करें अन्यथा एक फरवरी से पार्किंग संवेदक कार्य करने में असमर्थ होंगे।

chat bot
आपका साथी