Jamshedpur Parking : टूटी प्रशासन की नींद, जमशेदपुर डीसी आफिस के बाहर पार्किंग का बोर्ड हटा

Jamshedpur Parking. पहले जहां बाइक से 10 रुपये व कार का पार्किंग शुल्क 20 रुपये लिखा हुआ था उसकी जगह अक्षेस ने स्वच्छ सर्वेक्षण का पोस्टर लगा दिया है। अब यहां सिर्फ न्यायालय कर्मियों व अधिवक्ताओं हेतु पार्किंग लिखा गया है। इनसे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 04:04 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 04:04 PM (IST)
Jamshedpur Parking : टूटी प्रशासन की नींद, जमशेदपुर डीसी आफिस के बाहर पार्किंग का बोर्ड हटा
नो पार्किंग जोन में पार्किंग ठेकेदार शुल्क वसूलेगा तो केस होगा।

जमशेदपुर, जासं। दैनिक जागरण के ‘हमारी सड़क खाली करो’ अभियान को सफलता मिलनी शुरू हो गई है। लगातार तीन दिन से छप रही खबर पर संज्ञान लेते हुए जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने डीसी आफिस के बाहर मुख्य सड़क पर पार्किंग वाला बोर्ड हटा दिया है।

पहले जहां बाइक से 10 रुपये व कार का पार्किंग शुल्क 20 रुपये लिखा हुआ था, उसकी जगह अक्षेस ने स्वच्छ सर्वेक्षण का पोस्टर लगा दिया है। अब यहां सिर्फ न्यायालय कर्मियों व अधिवक्ताओं हेतु पार्किंग लिखा गया है। इनसे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। शायद इसी वजह से इसमें शुल्क का उल्लेख नहीं है। 

कई वाहनों से लिया गया जुर्माना

बहरहाल, उपायुक्त ने तीन दिन पहले ही निकाय अधिकारियों से कहा था कि न्यायालयकर्मी व अधिवक्ताओं को छोड़कर कोई भी बाहरी यहां बाइक-कार लगाता है, तो प्रशासन उसके साथ सख्ती बरतेगी। इसी कड़ी में शुक्रवार को ट्रैफिक डीएसपी बबन सिंह के नेतृत्व में डीसी आफिस के बाहर अभियान चला, जिसमें कई बाइक-कार मालिकों से जुर्माना लिया गया। बाइक चालकों से 500 रुपये और कार चालकों से एक-एक हजार रुपये जुर्माना लिया गया। कई लोगों को पुलिसकर्मियों ने चेतावनी देकर छोड़ दिया। 

अब पार्किंग ठेकेदार पर होगा मुकदमा

ट्रैफिक डीएसपी बबन सिंह ने कहा कि अब जहां भी नो पार्किंग जोन में पार्किंग ठेकेदार शुल्क वसूलेगा, तो शुल्क रसीद के साथ बाइक या कार सवार मालिकों से पार्किंग ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज कराया जाएगा। इस तरह की घटना गुरुवार को साकची में बसंत टाकीज के सामने हुई थी। यहां एक कार सवार ने पार्किंग शुल्क भी दिया और चंद मिनट में उससे ट्रैफिक पुलिस ने नो पार्किंग का जुर्माना भी ले लिया। यहां जमशेदपुर अक्षेस का पार्किंग और ट्रैफिक पुलिस का नो पार्किंग जोन दोनों का बोर्ड लगा था। ट्रैफिक डीएसपी ने अक्षेस से पार्किंग का बोर्ड हटाने को कहा है।

chat bot
आपका साथी