पंचायत सचिव ने मारपीट करने का लगाया आरोप, विधायक समीर महंती ने कहा-पंचायत सचिव योजना में मांगते हैं पैसा

प्रखंड के पाटपुर पंचायत के प्रभारी पंचायत सचिव अश्वनी कुमार दास ने स्थानीय विधायक समीर महंती पर कार्यालय में बुलाकर अभद्र व्यवहार करने तथा कॉलर पकड़ कर मारपीट करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में पंचायत सचिव ने बहरागोड़ा थाने में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 06:30 AM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 06:30 AM (IST)
पंचायत सचिव ने मारपीट करने का लगाया आरोप, विधायक समीर महंती ने कहा-पंचायत सचिव योजना में मांगते हैं पैसा
पंचायत सचिव ने मारपीट करने का लगाया आरोप, विधायक समीर महंती ने कहा-पंचायत सचिव योजना में मांगते हैं पैसा

संवाद सूत्र, बहरागोड़ा : प्रखंड के पाटपुर पंचायत के प्रभारी पंचायत सचिव अश्वनी कुमार दास ने स्थानीय विधायक समीर महंती पर कार्यालय में बुलाकर अभद्र व्यवहार करने तथा कॉलर पकड़ कर मारपीट करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में पंचायत सचिव ने बहरागोड़ा थाने में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। घटना के संबंध में पंचायत सचिव ने बताया कि शनिवार को पूर्वाहन 11:30 बजे झामुमो नेता आदित्य प्रधान ने उन्हें फोन कर विधायक कार्यालय बुलाया। कार्यालय पहुंचते ही वहां मौजूद विधायक समीर महंती ने पाटपुर पंचायत में नाली सफाई योजना के भुगतान में विलंब को लेकर उन्हें फटकार लगाना शुरू कर दिया। उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि ग्राम सभा का रजिस्टर उप मुखिया तरुण राणा के पास था। उन्होंने मांगने पर भी रजिस्टर्ड नहीं दिया जिसके चलते ग्रामसभा नहीं कर सका और भुगतान में विलंब हुआ। लेकिन विधायक ने उग्र होकर कॉलर पकड़ लिया और अभद्र व्यवहार करते हुए पिटाई कर दी। मौके पर मौजूद उप मुखिया तरुण राणा एवं कुछ कार्यकर्ताओं ने भी मेरी पिटाई की। मेरा मोबाइल फोन भी छीन लिया गया जो बाद में अनुरोध करने पर वापस कर दिया गया। इस संबंध में बहरागोड़ा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक बाबूलाल दुबे से पूछने पर उन्होंने कहा कि पंचायत सचिव का आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की छानबीन की जा रही है। हर योजना में पैसा मांगते है पंचायत सचिव : घटना के बाबत पूछने पर विधायक समीर महंती ने मारपीट एवं अभद्र व्यवहार करने के आरोप को गलत बताया। उन्होंने कहा कि पंचायत सचिव अश्वनी दास हर योजना के भुगतान में पैसा मांगते हैं। बहरागोड़ा के पाटपुर पंचायत में नाली सफाई को लेकर मैंने डीडीसी को कहा था। लेकिन इस योजना के भुगतान में भी दास पैसा मांग रहे थे। कार्यालय बुलाने पर पैसा मांगने की बात उन्होंने खुद स्वीकार भी किया। इसी को लेकर थोड़ा बहुत फटकार लगाया गया। सरायकेला के रहने वाले हैं अश्वनी कुमार दास : विधायक द्वारा मारपीट करने के मामले में सुर्खियों में आए अश्वनी कुमार दास मूल रूप से सरायकेला खरसावां जिले के टीकर थाना अंतर्गत आकाशिया गांव के रहने वाले हैं। वे पिछले 12 साल से बहरागोड़ा प्रखंड में जनसेवक के तौर पर पदस्थापित हैं। वे फिलहाल पाटपुर के पंचायत सचिव के तौर पर काम कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी