धालभूमगढ़ में ओवरलोडेड कोयला लदे पांच ट्रक को एसडीओ ने किया जप्त

धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के नुतनगढ़ पंचायत के एनएच 18 पर सिंह होटल के समीप हल्दिया से कोयला लेकर हाता जा रही ट्रकों को एसडीओ सत्यवीर रजक के नेतृत्व में जांच दल ने रोका। जांच करने पर पता चला कि इन ट्रकों में कोयला ओवरलोड था।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 02:36 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 02:36 PM (IST)
धालभूमगढ़ में ओवरलोडेड कोयला लदे पांच ट्रक को एसडीओ ने किया जप्त
थाने में बैठकर जप्ती सूची बनाते एसडीओ व एसडीपीओ

संवाद सहयोगी, घाटशिला : धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के नुतनगढ़ पंचायत के एनएच 18 पर सिंह होटल के समीप हल्दिया से कोयला लेकर हाता जा रही ट्रकों को एसडीओ सत्यवीर रजक के नेतृत्व में जांच दल ने रोका। जांच करने पर पता चला कि इन ट्रकों में कोयला ओवरलोड था। मौके पर मौजूद एसडीपीओ कुलदीप टोप्पो ने ट्रकों को जप्त कर धालभूमगढ़ थाने के हवाले कर दिया। इसकी सूचना जिला खनन पदाधिकारी जमशेदपुर को दे दी गई है। एसडीओ सत्यवीर रजक ने बताया कि नुतनगढ़ के समीप ट्रक को देखकर शंका हुई जांच किया गया तो पता चला कि सभी ट्रक में कोयला ओवरलोड है। पांचो ट्रक को जप्त कर थाने के हवाले कर दिया। जिला खनन पदाधिकारी के द्वारा जांच के उपरांत जुर्माना लेने के बाद ही ट्रक को नियमानुसार छोड़ा जाएगा। प्रशासन द्वारा की गई इस कार्रवाई से अन्य ओवरलोडेड लेकर सामग्री ले जाने वाले ट्रक संचालकों में भय का माहौल है।

chat bot
आपका साथी