कोविड गाइडलाइन के तहत कराएं दुर्गा पूजा का आयोजन

मुसाबनी डीएसपी कार्यालय में रविवार को इंस्पेक्टर एवं थाना प्रभारियों की मासिक अपराध गोष्टी का आयोजित की गई। इसमें मुसाबनी डीएसपी चंद्रशेखर आजाद ने क्षेत्र की विधि व्यवस्था की समीक्षा किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 08:00 AM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 08:00 AM (IST)
कोविड गाइडलाइन के तहत कराएं दुर्गा पूजा का आयोजन
कोविड गाइडलाइन के तहत कराएं दुर्गा पूजा का आयोजन

संसू, मुसाबनी : मुसाबनी डीएसपी कार्यालय में रविवार को इंस्पेक्टर एवं थाना प्रभारियों की मासिक अपराध गोष्टी का आयोजित की गई। इसमें मुसाबनी डीएसपी चंद्रशेखर आजाद ने क्षेत्र की विधि व्यवस्था की समीक्षा किया। उपस्थित इंस्पेक्टर एवं थाना प्रभारियों को डीएसपी ने निर्देश दिया कि कोविड गाइड लाइन के तहत दुर्गा पूजा का आयोजन सुनिश्चित किया जाए। कहीं से भी शिकायत मिलने पर संबंधित थाना प्रभारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने झारखंड में होने वाले आगामी पंचायत चुनाव को लेकर भी विधि व्यवस्था एवं बूथ वेरिफिकेशन आदि को लेकर चर्चा किया। उन्होंने सभी अधिकारियों को अभी से ही पंचायत चुनाव की तैयारी में जुट जाने का निर्देश दिया। बैठक में ग्रामीण व पुलिस के बीच समन्वय स्थापित कर कार्य करने पर चर्चा किया गया। जुआ, सट्टा व अन्य अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु छापामारी अभियान चलाने की हिदायत दी। सभी थाना प्रभारियों को दुर्गा पूजा के दौरान गश्त बढ़ाने के साथ विशेष चौकसी रखकर अपराधों पर अंकुश लगाने का कार्य करने का उन्होंने निर्देश दिया। वहीं उन्होंने मासिक समीक्षा में लंबित कांड का निस्तारण करने, अपराध पर पैनी नजर रखने का भी निर्देश थानेदारों को दिया। बैठक में जादूगोड़ा इंस्पेक्टर इंद्रदेव राम, मुसाबनी इंस्पेक्टर कृष्णकांत पंडा, मुसाबनी थाना प्रभारी राजा दिलावर, डुमरिया थाना एसआई अभिषेक कुमार, गुड़ाबन्दा थाना प्रभारी प्रिनन, जादूगोड़ा थाना प्रभारी सुनील कुशवाहा, पोटका के रविद्र मुंडा एवं कोवाली के अमित कुमार दास, डीएसपी कार्यालय के रीडर रवि कुमार उपस्थित थे। तेजस्वनी परियोजना द्वारा गठित क्लब का अंकेक्षण संपन्न : तेजस्विनी परियोजना द्वारा घाटशिला प्रखंड में गठित तेजस्विनी क्लबों का अंकेक्षण रविवार को संपन्न हुआ। तेजस्विनी परियोजना द्वारा गठित तेजस्विनी क्लब का अंकेक्षण महुलिया पंचायत भवन में किया गया। इस मौके पर जिला स्तरीय पदाधिकारी साकेत कुमार, दीपक गुप्ता एवं अंकेक्षक टीम बारी-बारी से सभी तेजस्विनी क्लब का नगद एवं दस्तावेजों का जांच किया। घाटशिला प्रखंड में गठित 74 क्लब के 37 युवा उत्प्रेरक, 9 क्लस्टर कर्मी, फील्ड कोऑर्डिनेटर एवं प्रखंड समन्वयक उपस्थित थे। सभी कर्मियों का अंकेक्षण उनके दस्तावेज एवं संधारण के आधार पर किया गया। सभी क्लब के पंजी का अंकेक्षण सही पाया गया।

chat bot
आपका साथी