धालभूमगढ़ में मात्र छह वरिष्ठ नागरिकों को लगी वैक्सीन

प्रखंड में कोरोना टीकाकरण केंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वरिष्ठ नागरिकों के टीकाकरण का काम धीमी गति से चल रहा है। दो मार्च से अब तक मात्र छह को ही वैक्सीन लगी है। कारण यह है कि वरिष्ठ नागरिकों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। दूरदराज क्षेत्र के नागरिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक नहीं पहुंच पाते हैं..

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Mar 2021 07:10 AM (IST) Updated:Sun, 07 Mar 2021 07:10 AM (IST)
धालभूमगढ़ में मात्र छह वरिष्ठ नागरिकों को लगी वैक्सीन
धालभूमगढ़ में मात्र छह वरिष्ठ नागरिकों को लगी वैक्सीन

संसू, धालभूमगढ़ : प्रखंड में कोरोना टीकाकरण केंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वरिष्ठ नागरिकों के टीकाकरण का काम धीमी गति से चल रहा है। दो मार्च से अब तक मात्र छह को ही वैक्सीन लगी है। कारण यह है कि वरिष्ठ नागरिकों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। दूरदराज क्षेत्र के नागरिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक नहीं पहुंच पाते हैं। कई लोगों को यह जानकारी भी नहीं है कि दो मार्च से टीकाकरण शुरू हो गया है। टीकाकरण के लिए आने वालों की संख्या को देखते हुए लगता है कि अभी भी लोगों में जागरूकता एवं प्रचार प्रसार की कमी है। अब तक 2 एवं 3 मार्च को एक भी वरिष्ठ नागरिक का टीकाकरण नहीं हुआ, जबकि 4 मार्च को एक, 5 मार्च को 3, 6 मार्च को मात्र 2 लोगों का ही टीकाकरण हुआ है। कई लोगों को रजिस्ट्रेशन के बारे में भी सही जानकारी नहीं है। जब तक केंद्रों की संख्या बढ़ाने की जरूरत है। केंद्र में शनिवार को प्रखंड कर्मियों ने टीके का दूसरा डोज लिया। इस मौके पर दीपक कुमार बेरा, प्रह्लाद पुष्टि, एनके राय, मोहम्मद हसीब आदि उपस्थित थे। कोरोना वैक्सीन का पहला डोज ले चुके लोगों को दें दूसरी डोज: शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी शालिनी खलखो व अंचल अधिकारी सदानंद महतो ने कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन करने के लिए संबंधित कर्मियों के साथ बैठक की। बैठक में कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लेने वाले वैसे लोग जिनका 28 दिन पूरा हो गया है, उन्हें दूसरा डोज देने का निर्देश दिया गया। बताया कि 60 वर्ष से अधिक उम्र वालों को भी वैक्सीन दिया जा रहा है। साथ ही वैसे लोग जो गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं और उनकी उम्र 45 से 59 वर्ष के बीच है, उन्हें भी चिकित्सकीय प्रमाण के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धालभूमगढ़ में कोरोना वैक्सीन दिया जा रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाए, इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से भरपूर प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने 60 वर्ष की आयु सीमा पूरा करने वालों से कोरोना वैक्सीन लेने का आग्रह किया। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. ज्ञानेंद्र प्रसाद, बीपीएम अभय सिंह, महिला पर्यवेक्षिका, बीआरसी के कर्मी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी