ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर

धालभूमगढ़ रेलवे स्टेशन से पश्चिम की ओर पोल संख्या 201/8 के पास बुधवार की शाम ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। रेल कर्मियों द्वारा उसे सीएचसी लाया गया जहां से एमजीएम रेफर कर दिया गया। रेलवे के पुराने ब्रिज के पास गीतांजलि कोविड-19 स्पेशल ट्रेन की चपेट में नरसिंहगढ़ निवासी दिलीप री आ गया..

By JagranEdited By: Publish:Thu, 31 Dec 2020 09:30 AM (IST) Updated:Thu, 31 Dec 2020 09:30 AM (IST)
ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर
ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर

संसू, धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ रेलवे स्टेशन से पश्चिम की ओर पोल संख्या 201/8 के पास बुधवार की शाम ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। रेल कर्मियों द्वारा उसे सीएचसी लाया गया, जहां से एमजीएम रेफर कर दिया गया। रेलवे के पुराने ब्रिज के पास गीतांजलि कोविड-19 स्पेशल ट्रेन की चपेट में नरसिंहगढ़ निवासी दिलीप री आ गया। स्वजनों ने बताया कि दिलीप धालभूमगढ़ में एक सब्जी दुकान में काम करता है। शाम को वह सब्जी लेकर घर लौटने के क्रम में यह दुर्घटना हुई। उसे कान से कम सुनाई पड़ता है संभवत उसने ट्रेन की आवाज नहीं सुनी और चपेट में आ गया। सूचना मिलते ही स्टेशन के वॉचमैन पीआर मेटा घटनास्थल पहुंचे तथा घायल को लेकर सीएचसी पहुंचे। जहां प्रभारी डा. अखोरी ज्ञानेंद्र प्रसाद ने कहा कि सिर में गंभीर चोट है इसलिए बेहतर इलाज हेतु एमजीएम रेफर कर दिया गया। वाहन की चपेट में आने से राय दंपती घायल : पुनिसा के पास बुधवार की शाम एनएच-18 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार पति-पत्नी घायल हो गए। सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोल प्रभारी एसएन ओझा पहुंचे तथा घायल को लेकर सीएचसी पहुंचाया। बताया जा रहा है कि चाकुलिया निवासी शिवकुमार राय और उनकी पत्नी बबीता राय बाइक से घाटशिला गए थे। शिव कुमार राय मुटूरखाम बैंक आफ इंडिया के कर्मचारी हैं। घाटशिला से लौटने के क्रम में घटनास्थल के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दोनों जख्मी होकर गिर गए। डा. अखोरी ज्ञानेंद्र प्रसाद ने बताया कि शिव कुमार रॉय के हाथ में तथा उनकी पत्नी के सिर में गंभीर चोट आई है। इसलिए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी