टाटा स्टील के रिसी‍डिंग यार्ड में चोरी के तार संग दबोचा गया युवक, गया जेल

Crime. टाटा स्टील के रिसीडिंग यार्ड में चोरी के केबुल के साथ एक युवक पकड़ा गया।उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Fri, 22 Mar 2019 11:13 AM (IST) Updated:Fri, 22 Mar 2019 11:13 AM (IST)
टाटा स्टील के रिसी‍डिंग यार्ड में चोरी के तार संग दबोचा गया युवक, गया जेल
टाटा स्टील के रिसी‍डिंग यार्ड में चोरी के तार संग दबोचा गया युवक, गया जेल
जमशेदपुर, जागरण संवाददाता। टाटा स्टील के रिसीडिंग यार्ड में चोरी के केबुल के साथ एक युवक पकड़ा गया।उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

युवक जुलसलाई के गौरी शंकर रोड का रहनेवाला है। उसका नाम मो. नौशाद उर्फ चिन्हा है। घटना के संबंध में बिष्टूपुरथाने में रमेश कुमार सिंह के बयान पर मामला दर्ज कराया गया है। अपने बयान में रमेश कुमार सिंह ने कहा है कि 19 मार्च की रात साढ़े 11 बजे टाटा कंपनी के अंदर रिसीडिंग यार्ड में थे। उसी समय देखा कि एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में है। उसे पकड़ कर पूछताछ की गई और तलाशी ली गयी तो उसके पास से 35 किलो ग्राम बिना छिला हुआ केबुल तार बरामद किया गया। उसे हिरासत में लेकर बिष्टुपुर पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने आरोपित नौशाद को 20 मार्च को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। 

chat bot
आपका साथी