Jamshedpur coronavirus News Update : जमशेदपुर में कोरोना से एक मरीज की मौत, 21 मिले पॉजिटिव

Jamshedpur coronavirus News Update. जमशेदपुर शहर में कोरोना से मंगलवार को एक मरीज की मौत हुई। मृतक कदमा निवासी (73) एक महिला है। वहीं मंगलवार को कुल दो हजार 166 संदिग्ध मरीजों की जांच हुई। इसमें 21 पाजिटिव मिले।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 08:49 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 05:20 PM (IST)
Jamshedpur coronavirus News Update : जमशेदपुर में कोरोना से एक मरीज की मौत, 21 मिले पॉजिटिव
पूर्वी सिंहभूम में फ‍िर 21 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

जमशेदपुर, जासं।  शहर में कोरोना से मंगलवार को एक मरीज की मौत हुई। मृतक कदमा निवासी (73) एक महिला है। उनका इलाज टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में चल रहा था। वहीं, मंगलवार को कुल दो हजार 166 संदिग्ध मरीजों की जांच हुई। इसमें 21 पाजिटिव मिले।

इसमें बोड़ाम के एक, चाकुलिया के एक, कदमा ईसीसी फ्लैट के एक, तुरामडीह के एक, घोड़ाबांधा के एक, टेल्को के एक, बहरागोड़ा के सात, धतकीडीह के एक, घाटशिला के एक, टिनप्लेट के एक, डिमना रोड स्थित शंकोसाई के एक सहित अन्य क्षेत्र के मरीज भी शामिल हैं। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 15340 हो गई है।

2910 संदिग्धों का लिया गया नमूना

मंगलवार को 2910 संदिग्ध मरीजों का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया। अबतक 262390 का नमूना लिया जा चुका है। इसमें 236368 का रिपोर्ट निगेटिव आई है।

50 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे

एमजीएम, टीएमएच सहित विभिन्न कोविड वार्ड से कुल 50 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। जिले में अब तक कुल 13844 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

कोरोना संक्रमित तीन शवों का हुआ अंतिम संस्कार

भुइयांडीह स्थित स्वर्णरेखा बर्निंग घाट पर मंगलवार को कोरोना संक्रमित तीन शवों का अंतिम संस्कार हुआ। इसमें कदमा निवासी 74 वर्षीय बुजुर्ग महिला के अलावा टेल्को की 24 वर्षीय युवती व मानगो के 85 वर्षीय बुजुर्ग पुरुष का शव शामिल था।

chat bot
आपका साथी