मानगो बाजार के चौकीदार की हत्या में एक गिरफ्तार

दोनों के खिलाफ मानगो थाना के सहायक अवर निरीक्षक रेमंत कुमार पान की शिकायत पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 01:37 AM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 01:37 AM (IST)
मानगो बाजार के चौकीदार की हत्या में एक गिरफ्तार
मानगो बाजार के चौकीदार की हत्या में एक गिरफ्तार

जासं, जमशेदपुर : मानगो बाजार के निजी चौकीदार वीर बहादुर थापा की हत्या कर दी गई थी। जिसका पर्दाफाश करते हुए हत्या के आरोप में मानगो गुरुद्वारा रोड निवासी सत्येंद्र यादव उर्फ मंझला उर्फ पपनू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दूसरा आरोपित टुनटुन यादव फरार है जो मनगो गौड़ बस्ती का निवासी हैं। दोनों के खिलाफ मानगो थाना के सहायक अवर निरीक्षक रेमंत कुमार पान की शिकायत पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है।

गिरफ्तार आरोपित ने पुलिस को पूछताछ में बताया टुनटुन यादव के साथ शराब पीकर आठ सितंबर की रात 11 बजे चौकीदार के पास पहुंचे थे। नशे में झगड़ा हो गया था। जिसमें चौकीदार का ही डंडा छीनकर उसके सिर पर ताबड़तोड़ वार तबतक किए जब तक वह जमीन पर नहीं गिर गया। गंभीर रूप से जख्मी होने के बाद चौकीदार को वहीं छोड़कर दोनों भाग निकले थे। गौरतलब हैं विगत नौ सितंबर को मानगो चौक और मुंशी मुहल्ला के बीच सड़क के किनारे पुलिस को चौकीदार अचेत और जख्मी हालत में पड़ा हुआ मिला था। सूचना पर पुलिस उसे एमजीएम अस्पताल लाई जहां कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई। मृतक टेल्को नीलडीह में आउट हाउस में परिवार के साथ रहता था। उसकी पत्नी और बेटी ने हत्या की आशंका जतायी थी। वीर बहादुर थापा के सिर में गंभीर चोट के निशान मिले थे। बेटी ने बताया उसके पिता जहां सुरक्षा प्रहरी का काम करते थे वहां किसी से उनका विवाद चल रहा था। आशंका है उन्हीं लोगों ने पिता के साथ मारपीट की है। पुलिस की जांच में ऐसी ही बात सामने आई।

chat bot
आपका साथी