शेख अजीज ने न्यायालय में किया आत्म समर्पण

व्यवहार न्यायालय में मंगलवार को एसीजेएम मुकुलेस चंद्र नारायण की अदा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Dec 2017 03:00 AM (IST) Updated:Wed, 20 Dec 2017 03:00 AM (IST)
शेख अजीज ने न्यायालय में किया आत्म समर्पण
शेख अजीज ने न्यायालय में किया आत्म समर्पण

संवाद सहयोगी, घाटशिला : व्यवहार न्यायालय में मंगलवार को एसीजेएम मुकुलेस चंद्र नारायण की अदालत में लापरवाही से वाहन चलाने के आरोपी शेख अजीज ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए आत्म समर्पण करते हुए जमानत के लिए अर्जी दाखिल की। अदालत द्वारा उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। घटना के संबंध में प्राथमिकी के अनुसार लापरवाही के साथ तेज गति में वाहन चलाने के मामले में घाटशिला थाना में कांड संख्या 89/13 भादवि की धारा 304ए, 279, 337 एवं 338 के तहत मामला दर्ज कराया गया था। दर्ज मामले में ओडिशा के प्रकाश चंद्र महतो ने बताया कि दिनांक 27 नवंबर 2013 को प्रात: 9:30 बजे के आसपास मुसाबनी स्टैंड से जीप (संख्या बीआर 16 पी/ 9395) में बैठकर घाटशिला की तरफ आ रहे थे। उक्त वाहन में लगभग 15 लोग सवार थे, गोपालपुर शिव मंदिर चौक के समीप आते ही बड़े ही तेजी के साथ लापरवाही बरतते हुए चालक ने वाहन को मोड़ा जिसे चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और वाहन दीवार से टक्कर मारकर पलट गई। वाहन में सवार सभी लोगों को काफी चोट लगी। इस संबंध में वाहन चालक शेख अजीज के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। इस मामले में बचाव पक्ष के अधिवक्ता आर प्रधान थे।

chat bot
आपका साथी